डीसीओ ने बैठक में कहा कि पूरे जिले में डेढ़ लाख किसानों का फसल बीमा कराने का लक्ष्य है, बीसीओ, बीटीएम व बीएओ को तेजी से फसल बीमा पूरा कराना है. लक्ष्य को हर हाल में पूरा करना है.
फसल बीमा में धान की प्रीमियम राशि 420 रुपया प्रति एकड़ व बीमित राशि 21,000 रुपया है. बीमा में जमीन का पर्चा, रसीद व मुखिया से सत्यापित स्व घोषणा पत्र अनिवार्य है. बैठक में आत्मा के परियोजना निदेशक डा रमेश कुमार, उप निदेशक मंटू कुमार, सहकारिता प्रसार पदाधिकारी राजेश प्रसाद साह, बीसीओ सुरेश सिंह, राधेश्याम प्रसाद, जैनेंद्र सिंह, अजय कुमार यादव, सुनील कुमार आदि थे.