डीएफओ प्रियदर्शी ने कहा कि अगर पौधे लगा कर इसे बचाया जा सके तो आनी वाली पीढ़ी को काफी लाभ मिलेगा. सभी बच्चों को अपने जन्मदिन पर एक-एक पेड़ लगाना चाहिए. प्रत्येक लोगों को जीवनकाल में हर साल कम से कम पांच पौधे लगाने का संकल्प लें व अगली पीढ़ी का भविष्य सुरक्षित रखें. जिप सदस्य श्री यादव ने कहा कि पौघा रोपण से बरसात का पानी संचयन में मदद मिलता है.
रेंजर श्री रजक ने कहा कि लोग बच्चों की तरह वृक्ष का देख भाल करें तो पूरा इलाका हरा-भरा नजर आयेगा. मौके पर बुढैय वनपाल मनोज कुमार सिंह, मधुपुर के वनपाल कंतलाल शर्मा, अमित कुमार ठाकुर, भोला पटेल आदि मौजूद थे.