27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर साल लगायें पांच पौधे, अगली पीढ़ी का भविष्य रखें सुरिक्षत: डीएफओ

मधुपुर: वन विभाग द्वारा बरगारायडीह गांव में शुक्रवार को 68वां वन महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर जिप सदस्य महेंद्र यादव, डीएफओ ममता प्रियदर्शी व रेंजर महादेव रजक ने संयुक्त रूप से पौधरोपण कर कार्यक्रम की शुरुआत की. इस अवसर पर गांव बच्चों ने भी पौधरोपण किये. डीएफओ प्रियदर्शी ने कहा कि […]

मधुपुर: वन विभाग द्वारा बरगारायडीह गांव में शुक्रवार को 68वां वन महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर जिप सदस्य महेंद्र यादव, डीएफओ ममता प्रियदर्शी व रेंजर महादेव रजक ने संयुक्त रूप से पौधरोपण कर कार्यक्रम की शुरुआत की. इस अवसर पर गांव बच्चों ने भी पौधरोपण किये.

डीएफओ प्रियदर्शी ने कहा कि अगर पौधे लगा कर इसे बचाया जा सके तो आनी वाली पीढ़ी को काफी लाभ मिलेगा. सभी बच्चों को अपने जन्मदिन पर एक-एक पेड़ लगाना चाहिए. प्रत्येक लोगों को जीवनकाल में हर साल कम से कम पांच पौधे लगाने का संकल्प लें व अगली पीढ़ी का भविष्य सुरक्षित रखें. जिप सदस्य श्री यादव ने कहा कि पौघा रोपण से बरसात का पानी संचयन में मदद मिलता है.

रेंजर श्री रजक ने कहा कि लोग बच्चों की तरह वृक्ष का देख भाल करें तो पूरा इलाका हरा-भरा नजर आयेगा. मौके पर बुढैय वनपाल मनोज कुमार सिंह, मधुपुर के वनपाल कंतलाल शर्मा, अमित कुमार ठाकुर, भोला पटेल आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें