इस अवसर पर जिला समन्वयक अमित कुमार ने एक मॉडल पंचायत की रूपरेखा, गांवों के विकास को लेकर किये जाने कार्य का चयन, क्षेत्र में सरकारी कार्यों की गुणवत्ता, आधारभूत संरचना, रोजगार सृजन के वैकल्पिक संसाधन, खेती को बढ़ावा देने के लिये ग्राम सभा के निर्णय की प्राथमिकता, कृषि को बढ़ावा देने, पशुपालन से पंचायत की जनता के आय स्रोत में इजाफा का संसाधन सृजन करने एवं एक्शन प्लान बनाने की जानकारी दी गई. सरकार के द्वारा रामगढ़, सिमडेगा, पश्चिमी सिंहभूम, लातेहार, देवघर आदि जिलों से हर जिले की 25 पंचायतों को आदर्श पंचायत बनाने का निर्णय लिया गया है.
Advertisement
एक्शन प्लान: ”पंचायत को जाने, पंचायत को समझें” कार्यशाला, जिले की 25 पंचायतें बनेंगी आदर्श
सारवां: ग्रामीण विकास विभाग व यूनिसेफ ने मॉडल पंचायत के एक्शन प्लान को लेकर कुशमाहा पंचायत सचिवालय सभागार में ‘पंचायत को जाने, पंचायत को समझें’ कार्यशाला का आयोजन किया. पंचायत सचिवालय को क्रियाशील बनाने को लेकर क्षेत्र के मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य, आंगनबाड़ी सेविका, सहिया, जल सहिया, आदि शामिल हुए. उन्हें मूल पंचायत […]
सारवां: ग्रामीण विकास विभाग व यूनिसेफ ने मॉडल पंचायत के एक्शन प्लान को लेकर कुशमाहा पंचायत सचिवालय सभागार में ‘पंचायत को जाने, पंचायत को समझें’ कार्यशाला का आयोजन किया. पंचायत सचिवालय को क्रियाशील बनाने को लेकर क्षेत्र के मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य, आंगनबाड़ी सेविका, सहिया, जल सहिया, आदि शामिल हुए. उन्हें मूल पंचायत के कार्य एवं अधिकार के साथ अपने पंचायत को आदर्श पंचायत बनाने के लिये तैयार किये जाने वाले एक्शन प्लान की जानकारी दी गयी. यूनिसेफ सलाहकार गगन मेता ने जानकारी दी.
जिसमें सारवां प्रखंड के डहुवा, कुशमाहा, रक्ति, बंदाजोरी व डकाय का चयन हुआ है. जहां के लोगों को आधारभूत संरचना, आर्थिक अाधार संरचना, सचिवालय को क्रियाशील करने की जानकारी दी जायेगी ताकि उक्त पंचायत एक आदर्श पंचायत बन सके. इस अवसर पर गगन मेता, शिक्षाविद बालेश्वर प्रसाद सिंह, अमित कुमार, मुखिया खुशबू कुमारी, उप मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य, अांगनबाड़ी सेविका गीता कुमारी सिंह, रेणु सिंह गुड्डू झा, दिलीप राउत आदि ने कार्यशाला में भाग लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement