इसी दौरान अनियमितता की बात पर एक लाभुक ने उनके साथ मारपीट की थी. उसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गये थे. इलाज के लिये जब वे सीएचसी पहुंचे तो चिकित्सक ड्यूटी से नदारद थे. करीब एक घंटा तक बिना इलाज के मुखिया तड़पते रहे. उनके साथ पहुंचे स्थानीय विधायक बादल ने विभागीय अधिकारियों से मामले की शिकायत की थी. उसी के मद्देनजर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने कार्रवाई की है.
उन्होंने नोटिस जारी कर कहा है कि चिकित्सक किस कारण दो घंटे देर से सीएचसी पहुंचे. उनके अनुपस्थित रहने के कारण अस्पताल में शांति व्यवस्था भंग हुई. इससे प्रतीत होता है कि वे अपने जिम्मेवारी के प्रति लापरवाह हैं. जवाब की समीक्षा तक उनका वेतन अवरुद्ध रहेगा.