21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लिपिक मनीष व संतोष के विरुद्ध आरोप पत्र-क गठित

देवघर : देवघर में शिक्षक नियुक्ति फर्जीवाड़ा मामले में जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय देवघर के तत्कालीन लिपिक मनीष कुमार व संतोष कुमार के विरुद्ध आरोप पत्र-क गठित किया गया है. क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक संताल परगना प्रमंडल दुमका द्वारा गठित आरोप पत्र-क में जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय में नियुक्ति प्रक्रिया में अनियमितता में संलिप्तता तथा […]

देवघर : देवघर में शिक्षक नियुक्ति फर्जीवाड़ा मामले में जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय देवघर के तत्कालीन लिपिक मनीष कुमार व संतोष कुमार के विरुद्ध आरोप पत्र-क गठित किया गया है. क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक संताल परगना प्रमंडल दुमका द्वारा गठित आरोप पत्र-क में जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय में नियुक्ति प्रक्रिया में अनियमितता में संलिप्तता तथा तत्कालीन जिला शिक्षा अधीक्षक देवघर की मिलीभगत से नियुक्ति नियमावली के विपरीत कार्य कर सक्षम उम्मीदवार को उनकी उचित हक से वंचित कर गलत एवं अक्षम व्यक्तियों को नियुक्ति पत्र प्रदान करने में मदद करने का आरोप है.

लिपिक द्वय पर लगे आरोपों की जांच के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी दुमका तथा जिला शिक्षा अधीक्षक देवघर को विभागीय प्रस्तुति पदाधिकारी के रूप में नियुक्त किया जाता है. जांच पदाधिकारी से एक माह के अंदर जांच रिपोर्ट सौंपने का अनुरोध किया गया है.

आरोपित कर्मचारियों को पक्ष रखने का अवसर : आरोपित लिपिक द्वय को स्पष्टीकरण व अपना पक्ष 15 दिनों के अंदर जांच पदाधिकारी को देने तथा एक स्पष्टीकरण व अपना पक्ष क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक संताल परगना प्रमंडल कार्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है.
विभागीय प्रस्तुति पदाधिकारी को निर्देश : क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक संताल परगना प्रमंडल दुमका द्वारा विभागीय प्रस्तुति पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि जांच से संबंधित सभी अभिलेख प्राप्त कर निर्धारित जांच तिथि को जांच पदाधिकारी के समक्ष उपस्थित हों.
क्या है पूरा मामला
देवघर में इंटर प्रशिक्षित शिक्षक नियुक्ति में घोर अनियमितता एवं फर्जीवाड़ा का मामला सामने आने के बाद दंडाधिकारी की अगुवाई में जांच करायी गयी थी. जांच रिपोर्ट में अनियमितता एवं फर्जीवाड़ा का खुलासा हुआ था. उपायुक्त देवघर के निर्देश पर नगर थाना देवघर में जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय के पदाधिकारी सहित लिपिक मनीष कुमार, लिपिक संतोष कुमार व अन्य के विरुद्ध जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें