Advertisement
रोजाना हो रही लाखों रुपये की बालू की तस्करी
देवघर: बालू का अवैध खनन देवघर की नदियों से इन दिनों बदस्तूर जारी है. सर्वाधिक बालू का अवैध खनन अजय नदी व पतरो नदी से हो रहा है. अजय नदी में चांदडीह घाट, नवाडीह घाट, पुनासी के समीप समेत पतरो नदी में बुढ़ई इलाके से धड़ल्ले से बालू अवैध ढंग से निकाल कर तस्करी किया […]
देवघर: बालू का अवैध खनन देवघर की नदियों से इन दिनों बदस्तूर जारी है. सर्वाधिक बालू का अवैध खनन अजय नदी व पतरो नदी से हो रहा है. अजय नदी में चांदडीह घाट, नवाडीह घाट, पुनासी के समीप समेत पतरो नदी में बुढ़ई इलाके से धड़ल्ले से बालू अवैध ढंग से निकाल कर तस्करी किया जा रहा है. यह अवैध खनन व तस्करी रात 10 बजे से सुबह पांच बजे बीच कई अलग-अलग मार्गों से हो रहा है. सर्वाधिक बालू की तस्करी चांदडीह-कुंडा व बैंगी-विशनपुर रोड से हो रही है.
चांदडीह रोड से सैकड़ों की संख्या में ट्रैक्टर से बालू तस्करी चल रहा है. बुधवार सुबह पुलिस ने केवल छह ट्रैक्टर ही अवैध बालू पकड़ा है. इन दिनों अवैध खनन कर बालू 3500 रुपया प्रति ट्रैक्टर बेचा जा रहा है.अवैध बालू को धड़ल्ले से दर्दमारा, खेरीपानन व मोहनपुर इलाके के मार्ग से बिहार में भी खपाया जा रहा है. रोजाना लाखों रुपये के बालू का अवैध खनन चल रहा है. बालू माफिया इस अवैध खनन में लाखों रुपये लूट रहा है.
12 जून से 30 सितंबर तक बालू खनन पर रोक
नेशनल ग्रीन ट्रब्यूनल ने राज्य भर में मॉनसून तक नदियों से बालू उठाव पर रोक लगा दिया है. एनजीटी ने 12 जून से 30 सितंबर तक नदियों से बालू खनन पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया है, सभी पदाधिकारियों को इसे सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है. बावजूद देवघर की नदियों से बालू का अवैध खनन चल रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement