24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहरी क्षेत्र में 12 घंटे रहा ब्लैक अाउट, छूटा पसीना

देवघर : शहरी क्षेत्र में पिछले 10 घंटे से बिजली आपूर्ति बाधित रही. इस दौरान भीषण गर्मी के कारण लोग दिनभर त्राहिमाम करते रहे. इधर विभागीय अभियंता व कर्मचारी लाइ़न फाल्ट ढूंढ़ने में मशक्कत करते रहे. मगर रात के 11.30 बजे तक विभागीय कर्मी फाल्ट ढूंढ़ने में नाकाम रहे. इस बीच शहरी क्षेत्र में संध्या […]

देवघर : शहरी क्षेत्र में पिछले 10 घंटे से बिजली आपूर्ति बाधित रही. इस दौरान भीषण गर्मी के कारण लोग दिनभर त्राहिमाम करते रहे. इधर विभागीय अभियंता व कर्मचारी लाइ़न फाल्ट ढूंढ़ने में मशक्कत करते रहे. मगर रात के 11.30 बजे तक विभागीय कर्मी फाल्ट ढूंढ़ने में नाकाम रहे. इस बीच शहरी क्षेत्र में संध्या सात बजे के बाद से ब्लैक अॉउट की स्थिति उत्पन्न हो गया. इसके कारण झौंसागढ़ी, बैजनाथपुर, गोष्ठो बिहारी लेन, माथाबांध, राममंदिर रोड, जूनपोखर, टावर चौक से वीआइपी चौक तक शहरवासी गर्मी से बेहाल रहे. घंटों बिजली गुल रहने की वजह से लोगों के घर में पेयजल का संकट गहरा गया.
जबकि लंबी अवधि तक बिजली बहाल न होने से लोगों के घर में लगा इंवर्टर व उसका बैट्री डिस्चार्ज हो गया. इसके कारण लोग अपने-अपने घरों के बाहर गली-मुहल्लों में अौर सड़क किनारे परेशान हो भटकते नजर आये. विभागीय कर्मियों की कड़ी मशक्कत के बाद 12 घंटे बाद रात के 11.30 बजे शहर में बिजली बहाल हो सकी. तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली.
कहते हैं अधीक्षण अभियंता
बैजनाथपुर पावर सब स्टेशन के अंतर्गत एक नंबर फीडर के एलटी लाइन में मेजर फाल्ट आ गया था. मगर फाल्ट नहीं मिल रहा था. बाध्य हो विभागीय अभियंता व कर्मियों ने बारी-बारी से उपभोक्ताअों का फेज हटाकर फाल्ट ढूंढ़ने का प्रयास किया. अंतत: 11.30 बजे फाल्ट ढूंढ़ कर फाल्ट दूर कर बिजली बहाल की जा सकी.
– शुभंकर झा, अधीक्षण अभियंता, विद्युत सर्किल, देवघर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें