जिला शिक्षा अधीक्षक ने बीइइओ के साथ की बैठक, कहा
Advertisement
50 फीसदी से अधिक उपस्थिति होने पर मिलेगा स्कूल किट
जिला शिक्षा अधीक्षक ने बीइइओ के साथ की बैठक, कहा मान्यता व गैरमान्यता प्राप्त स्कूलों की मांगी गयी सूची स्कूल किट व मुख्यमंत्री विद्या लक्ष्मी योजना की सूची 17 जून तक जमा करने का निर्देश निजी स्कूलों में 25 फीसदी सीटों पर दाखिले के लिए क्षेत्रवार लगेगा कैंप पंचायत स्तर पर शुरू होगा रात्रि शिक्षा […]
मान्यता व गैरमान्यता प्राप्त स्कूलों की मांगी गयी सूची
स्कूल किट व मुख्यमंत्री विद्या लक्ष्मी योजना की सूची 17 जून तक जमा करने का निर्देश
निजी स्कूलों में 25 फीसदी सीटों पर दाखिले के लिए क्षेत्रवार लगेगा कैंप
पंचायत स्तर पर शुरू होगा रात्रि शिक्षा अखड़ा कार्यक्रम
देवघर : जिला शिक्षा अधीक्षक सीवी सिंह की अध्यक्षता में सभी प्रखंडों के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों की बैठक मध्य विद्यालय बरमसिया में हुई. इसमें योजना कार्यों की समीक्षा की गयी. वर्ग कक्ष में 50 फीसदी से ज्यादा उपस्थिति पूरा करने वाले छात्रों को स्कूल कीट दिये जाने का निर्णय लिया गया. मुख्यमंत्री विद्या लक्ष्मी योजना का लाभ स्कूलों की छात्राओं को दिया जायेगा. स्कूल कीट सहित मुख्यमंत्री विद्या लक्ष्मी योजना से संबंधित छात्र-छात्राओं की सूची 17 जून तक उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया.
शिक्षा अधिकार अधिनियम के तहत निजी स्कूलों में 25 फीसदी सीटों पर नामांकन की उपलब्धि फीसड्डी होने पर चिंता व्यक्त की गयी. निर्णय लिया गया कि बीइइओ, बीपीओ, बीआरपी व सीआरपी अपने-अपने क्षेत्र में कैंप लगा कर निजी स्कूलों में 25 फीसदी सीटों पर दाखिला सुनिश्चित करायें. अधिनियम के तहत मान्यता व गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों की सूची भी यथाशीघ्र कार्यालय को उपलब्ध करायें, ताकि आगे की कार्रवाई यथाशीघ्र प्रारंभ किया जा सके. रात्रि शिक्षा अखाड़ा कार्यक्रम को शत-प्रतिशत धरातल पर उतारने के लिए पंचायत स्तर पर जल्द से जल्द कार्यक्रम शुरू करने पर विचार किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement