चतरा : चतरा लोकसभा सीट से लगभग सभी दलों ने अपने-अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है़ धीरज साहू को चुनाव मैदान में आने से मुकाबला दिलचस्प हो गया है़ सभी प्रत्याशी क्षेत्र में भ्रमण कर रहे हैं. मतदाताओं से मिल रहे हैं. कांग्रेस से धीरज साहू व आजसू से नागमणि को प्रत्याशी बनाया गया है़ इसके पूर्व भाजपा ने सुनील सिंह, झाविमो ने नीलम देवी, सपा ने केश्वर उर्फ रंजन यादव, भाकपा ने बनवारी साव, जदयू ने महेश सिंह यादव को अपना उम्मीदवार बनाया है़ उक्त सभी जातिय समीकरण के भरोसे अभी से ही जीत का दावा कर रहे हैं.
भाजपा द्वारा एक अनजान चेहरे को उम्मीदवार बनाये जाने का लाभ कांग्रेस, आजसू व जेवीएम उठाने के फिराक में है़ भाजपा कार्यकर्ताओं में भी पार्टी उम्मीदवार के नाम को लेकर उत्साह नहीं है़ प्रतापपुर प्रखंड के भाजपाइयों में नरेंद्र मोदी की रांची रैली के दुर्घटना के शिकार हुए धनंजय पाठक के परिजनों से भाजपा प्रत्याशी को नहीं मुलाकात करने से खासी नाराजगी है़ इसका असर चुनाव में भी पड़ सकता है़ धीरज साहू को कांग्रेस से आने से वैश्य समाज के लोग काफी उत्साहित है़ दूसरी ओर समाजसेवी सुधांशु सुमन ने निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा की है़ इन्हें सभी लोगों को वोट मिलने की उम्मीद है़ जेवीएम की नीलम देवी एक महिला प्रत्याशी के रूप में मैदान में है़
महिलाओं के साथ-साथ बाबू लाल मरांडी का भी लाभ मिलने की उम्मीद है़ बसपा के बहन मायावती ने अपना उम्मीदवार हाजी जैनुल आवेदीन को उम्मीदवार बनाया है़ इस चुनाव में सभी दल को गुटबाजी का खतरा साफ दिखायी दे रहा है़