Advertisement
गांव गणराज स्थापित करने का संकल्प
गांव गणराज स्थापना-सह-संकल्प दिवस समारोह का आयोजन प्रतापपुर : प्रखंड के जोगीडीह पंचायत के महुगांई गांव में शनिवार को गांव गणराज स्थापना-सह-संकल्प दिवस समारोह का आयोजन किया गया. इसमें गावों में गांव गणराज स्थापित करने के लिए संघर्ष का ऐलान किया गया. प्रखर वक्ता व समाजसेवी विनय सेंगर के नेतृत्व में उपस्थित सैकड़ों महिला-पुरुषों ने […]
गांव गणराज स्थापना-सह-संकल्प दिवस समारोह का आयोजन
प्रतापपुर : प्रखंड के जोगीडीह पंचायत के महुगांई गांव में शनिवार को गांव गणराज स्थापना-सह-संकल्प दिवस समारोह का आयोजन किया गया. इसमें गावों में गांव गणराज स्थापित करने के लिए संघर्ष का ऐलान किया गया.
प्रखर वक्ता व समाजसेवी विनय सेंगर के नेतृत्व में उपस्थित सैकड़ों महिला-पुरुषों ने राष्ट्रध्वज को साक्षी मान कर पूरे देश में गांव गणराज स्थापित करने के लिए संघर्ष करने का संकल्प लिया. सभा को संबोधित करते हुए विनय सेंगर ने कहा कि 14 अगस्त 1947 की आधी रात को देश को आजादी मिली थी. मगर दुर्भाग्य से भारत में आजादी का सूरज आज तक नहीं निकला. तथाकथित अपने लोगों ने व्यवस्था संभाल ली. हम कई वर्षों से आजादी का पर्व मना रहे हैं. आजादी की लड़ाई के दौरान गांधी जी ने देश में जिस गणराज के स्थापना की कल्पना की थी, वो आज तक स्थापित नहीं हो पाया है.
आजादी की लड़ाई में जिस गणराज की अवधारणा की गयी थी, उसमें भारत के लोगों की आजादी व श्रम के फल का आनंद उठाने का अधिकार निहित था. गांधी के गणराज में जल, जंगल, जमीन, खनिज जैसे प्राकृतिक संसाधनों पर अधिकार जन-गण का वर्णित है. लेकिन भारत की चलायमान व्यवस्था में प्राकृतिक संसाधनों पर उन स्वदेशी महापुरुषों का कब्जा है जो अंग्रेजों से भी खतरनाक हैं.
उन्होंने लोगों का आह्वान करते हुए कहा कि हम सब गांव गणराज की लड़ाई लड़ कर गांधी जी के सपनों को पूरा करने का संकल्प लें. सभा को चेतना भारती स्वयंसेवी संस्था की सचिव ज्योति बहन, महिला मुक्ति संघर्ष समिति की सदस्य सरिता देवी, जितेंद्र सिंह, शिवरतन प्रसाद, सरिता देवी, विष्णुपद सिंह, अजीजी रौशन आरा, सूचित सिंह, जोहानी टुडी , विनिता देवी, रेशमी देवी ने भी संबोधित किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement