Advertisement
राकोमयू ने कोयला मंत्री का पुतला फूंका
टंडवा : सीसीएल की मगध परियोजना पिट ऑफिस में केंद्र सरकार व कोल इंडिया प्रबंधन के मजदूरों ने कोयला मंत्री पीयूष गोयल का पुतला फूंका. मजदूर विरोधी नीतियों के विरोध में राष्ट्रीय कोयला मजदूर यूनियन के बैनर तले कामगारों ने पुतला फूंका. आंदोलन का नेतृत्व कर रहे मजदूर नेता विजय बेदिया ने कहा की केंद्र […]
टंडवा : सीसीएल की मगध परियोजना पिट ऑफिस में केंद्र सरकार व कोल इंडिया प्रबंधन के मजदूरों ने कोयला मंत्री पीयूष गोयल का पुतला फूंका. मजदूर विरोधी नीतियों के विरोध में राष्ट्रीय कोयला मजदूर यूनियन के बैनर तले कामगारों ने पुतला फूंका. आंदोलन का नेतृत्व कर रहे मजदूर नेता विजय बेदिया ने कहा की केंद्र सरकार व कोयला मंत्रालय मिल कर मजदूरों का 10वां वेतन समझौता लागू नहीं कर रही है. केंद्र सरकार मजदूर विरोधी कानून ला रही है.
वेतन समझौता में विलंब करने का षड्यंत्र रचा जा रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार ओटी बंद करना, सीएमपीएफ को इपिएफ में विलय करना जैसे मजदूर विरोधी नीति लाकर वेतन समझौता रोकना चाहती है. इस मौके पर 19,20 और 21 जून को मजदूरों के हड़ताल को सफल बनाने की भी आवश्यकता पर बल दिया. मौके पर आशिक अंसारी, सत्येंद्र कुमार, दीपक कुमार, बालेश्वर महतो, मेलवा गंझू, प्रेम मास्टर, रमेश गंजू ,बबलू गंझु, महेश मुंडा समेत अन्य यूनियन के लोग शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement