चतरा : डीडीसी जिशान कमर की अध्यक्षता में जिले के सभी बीपीओ व रोजगार सेवकों के साथ मनरेगा योजना को लेकर समीक्षा बैठक की गयी. बैठक में अनुपस्थित पाये गये 34 रोजगार सेवकों के मानदेय पर रोक लगा दी गयी. साथ ही उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया. बैठक शनिवार को विकास भवन सभा हॉल में हुई. बैठक में विलंब से आने वाले रोजगार सेवकों को बाहर किया गया.
बैठक में डीबीटी पर विस्तृत चर्चा की गयी. सभी को एक मई से पांच मई तक आयोजित शिविर/अभियान चला कर डोर टू डोर सर्वे करते हुए मनरेगा मजदूरों का खाता व आधार कार्ड की छाया प्रति संग्रह करने का निर्देश दिया गया. साथ ही मनरेगा सॉफ्ट में दर्ज कराने को कहा गया. डीडीसी ने प्रत्येक दिन पंचायत में कम से कम 12 की संख्या में जीयो टैगिंग करने को कहा. एक से 31 मई तक घर-घर जाकर सभी जॉब कार्ड का सत्यापन करते हुए गलत व फर्जी जॉब कार्ड को चिह्नित करने का निर्देश दिया गया.
उन्होंने मजदूरी के भुगतान में विलंब नहीं होना सुनिश्चित करने को कहा. प्रत्येक दिन प्रति पंचायत में सौ मजदूरों का कार्य उपलब्ध कराने को कहा गया. इसके अलावे मनरेगा के अन्य बिंदुओ पर भी चर्चा की गयी. मौके पर परियोजना पदाधिकारी फनिंद्र गुप्ता भी उपस्थित थे.