Advertisement
विद्यालय चलें, चलायें अभियान की समीक्षा की
इटखोरी. झारखंड शिक्षा परियोजना के एपीअो अशोक रजक ने मंगलवार को स्कूल चलें, चलायें अभियान की समीक्षा की. उन्होंने बरहीचक, सांढ़ा, खौराकला, बानाजांग, पकरिया, हुंड़िया स्कूलों का निरीक्षण किया. एपीअो ने बताया की लापरवाही के अारोप में सभी स्कूलों के सचिव से स्पष्टीकरण मांगा गया है. उक्त सभी विद्यालयों में जागरूकता कार्यक्रम व अाम नहीं […]
इटखोरी. झारखंड शिक्षा परियोजना के एपीअो अशोक रजक ने मंगलवार को स्कूल चलें, चलायें अभियान की समीक्षा की. उन्होंने बरहीचक, सांढ़ा, खौराकला, बानाजांग, पकरिया, हुंड़िया स्कूलों का निरीक्षण किया. एपीअो ने बताया की लापरवाही के अारोप में सभी स्कूलों के सचिव से स्पष्टीकरण मांगा गया है. उक्त सभी विद्यालयों में जागरूकता कार्यक्रम व अाम नहीं किया गया है. लोगों को इस अभियान के संबंध में नहीं बताया गया है.
इसके अलावा सांढ़ा स्कूल को छोड़ कर किसी भी स्कूल में बच्चों को अंडा नहीं दिये जाने की शिकायत मिली. सभी सचिवों के वेतन निकासी पर रोक लगाने को कहा गया है. अभियान के तहत चार वर्ष आयु के बच्चों का नामांकन करना है. इन सभी स्कूलों में उम्रवार बच्चों की संख्या संग्रहित नहीं रखी गयी थी. सभी शिक्षकों को हिदायत दी गयी.
पूर्व विधायक ने दिया अाशीर्वाद
इटखोरी. चतरा के विधायक जयप्रकाश भोक्ता की बहन रीतू की शादी में पूर्व विधायक योगेंद्र नाथ बैठा शामिल हुए. उन्होंने रीतू को आशीर्वाद देते हुए सुखमय जीवन की कामना की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement