चतरा : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त अमित कुमार ने सोमवार को एमसीएमसी (मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मॉनीटरिंग कमेटी) व चुनाव की समीक्षा को लेकर बैठक की़ इसमें लोकसभा पर्यवेक्षक उदय मोरे भी उपस्थित थ़े उपायुक्त ने बताया कि 50 हजार से अधिक राशि लेकर चलने वाले प्रत्याशियों से पूछताछ की जायेगी़ मतदाता जागरूकता अभियान जिले में चलाये जाने की बात कही़ साथ ही कहा कि पत्रचार में स्लोगन मतदान को लेकर किया जा रहा है़.
उपायुक्त ने बताया कि जिले में 82 वैसे मतदान केंद्र हैं जहां किसी भी मोबाइल का नेटवर्क नहीं है़ उन्होंने चुनौती के लिए तैयार होने की बात कही़ बैठक में एसडीओ, उप निर्वाचन पदाधिकारी भोला नाथ नागुरी, नारायण विज्ञान प्रभाकर उपस्थित थ़े.
15 कोषांग का गठन किया गया: लोकसभा चुनाव को संपन्न कराने के लिए जिले में 15 कोषांग का गठन किया गया है़ चुनाव के सफलतापूर्वक निष्पादन के लिए 15 मार्च से चुनाव कर्मियों को चार दिवसीय प्रशिक्षण दिया जायेगा़ यह जानकारी सोमवार को विकास भवन में आयोजित प्रेस वार्ता में मीडिया सह हेल्प लाइन पदाधिकारी सुभाष कुमार ने दी़ उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान विधि-व्यवस्था बनाये रखने की जिम्मेवारी अनुमंडल पदाधिकारी को दी गयी है़ साथ ही जिले में सभी प्रखंडों में बीडीओ के नेतृत्व में उड़नदस्ता टीम बनायी गयी है़ उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी की अध्यक्षता में एक मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मॉनीटरिंग समिति का गठन किया गया है़.