झारखंड राज्य अनुसूचित जाति अधिकार मोरचा का स्थापना दिवस मना
चतरा. झारखंड राज्य अनुसूचित जाति अधिकार मोरचा का तीसरा स्थापना दिवस रविवार को आंबेडकर भवन में मनाया गया. मौके पर डॉ भीम राव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रंद्धाजलि दी गयी.
मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम व विशिष्ट अतिथि के रूप में जिप सदस्य निशा कुमारी उपस्थित थे. मौके पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि दलित समाज के समस्याओं को दूर कर विकास के पथ पर ले जाने के जरूरत हैं. जिप सदस्य ने महिलाओं को आगे आकर समाज के उत्थान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने की बात कही. जिलाध्यक्ष अजय कुमार ने दलित समाज को एकजुट होने का आह्वान किया. मुख्य रूप से प्रदेश महासचिव नंदू वीर राम, बलराम राम, प्रदेश सचिव अनिल रजक, प्रकाश पासवान, हजारीबाग जिला अध्यक्ष रोहित राम, मोनू तुरी लक्ष्मण राम समेत अन्य ने संबोधित किया. मौके पर समाज के काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.