जिलास्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में छह प्रखंड के छात्र हुए शामिल
चतरा. जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में गुरुवार को जिलास्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें छह प्रखंड के एससी, एसटी व ओबीसी के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. जिला कल्याण विभाग की ओर से प्रतियोगिता आयोजित की गयी. प्रतियोगिता में गिद्धौर, टंडवा, मयूरहंड, इटखोरी, कान्हाचट्टी व पत्थलगड्डा के प्रतिभागी शामिल हुए. प्रतिभागियों के बीच 100, 200, 400, 800 मीटर दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद, हॉकी, फुटबॉल, कबड्डी, तीरंदाजी समेत अन्य प्रतियोगिता हुई. उदघाटन जिला कल्याण पदाधिकारी आशुतोष कुमार ने किया. बताया कि शुक्रवार को चतरा, सिमरिया, हंटरगंज, प्रतापपुर, कुंदा व लावालौंग के छात्रों के बीच प्रतियोगिता होगी. श्री कुमार ने बताया कि जिलास्तरीय प्रतियोगिता के चयनित प्रतिभागी राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होंगे. खेल के प्रति बच्चों का लगाव व उत्सुकता को लेकर इस तरह के प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है.
उन्होंने छात्रों को खेल को खेल भावना से खेलने की बात कही. बेहतर प्रदर्शन कर राज्य में चतरा जिला का नाम रौशन करने का आह्वान किया. प्रतियोगिता के सफल संचालन में कई शिक्षकों ने अहम भूमिका निभायी. मौके पर सभी प्रखंड के खेल शिक्षक व अन्य उपस्थित थे.