21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिमरिया-टंडवा पथ चौड़ीकरण में अनियमितता, जांच की मांग

गुणवत्ता में सुधार नहीं हुआ, तो होगा आंदोलन: जिप सदस्य बालू की जगह मिट्टी डाल कर बनायी जा रही सड़क सिमरिया : सिमरिया-टंडवा पथ चौड़ीकरण कार्य में अनियमितता बरती जा रही है. बालू की जगह मिट्टी डाल कर सड़क का निर्माण किया जा रहा है. इससे सुभाष चौक कीचड़ में तब्दील हो गया है. वाहनों […]

गुणवत्ता में सुधार नहीं हुआ, तो होगा आंदोलन: जिप सदस्य
बालू की जगह मिट्टी डाल कर बनायी जा रही सड़क
सिमरिया : सिमरिया-टंडवा पथ चौड़ीकरण कार्य में अनियमितता बरती जा रही है. बालू की जगह मिट्टी डाल कर सड़क का निर्माण किया जा रहा है. इससे सुभाष चौक कीचड़ में तब्दील हो गया है. वाहनों के साथ-साथ आमलोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही है. कई जगह बाइक सवार कीचड़ में फिसल गिर चुके हैं. यहां से गुजरने वाले भारी वाहनों को भी दुर्घटनाग्रस्त होने की आशंका बनी रहती है.
सुभाष चौक पर बने स्मारक को भी क्षतिग्रस्त होने की आशंका रहती है. जिप सदस्य जयप्रकाश सिंह व अनामिका देवी ने घटिया सड़क निर्माण का विरोध किया है. उन्होंने सड़क निर्माण में मिट्टी हटा कर बालू का प्रयोग नहीं करने पर आंदोलन की चेतावनी दी है. दोनों जिप सदस्यों ने उपायुक्त से जांच की मांग की है. श्री सिंह ने बताया कि संवेदक द्वारा कार्य में लापरवाही बरती जा रही है. साथ ही उग्रवादी का बहाना बनाकर सड़क निर्माण कार्य धीमी गति से किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि उक्त सड़क से हर रोज ढ़ाई से तीन सौ मालवाहक वाहन के अलावा कई यात्री बस व छोटी वाहन प्रतिदिन गुजरते हैं. आम्रपाली से कोयला लेकर हाइवा भी इस रास्ते बगरा होकर चंदवा जाते है. टंडवा रोड के दुकानदारों ने कहा कि पूर्व में बनी सड़क को हटाकर दुकान लेबल तक ही सड़क बनायी जाये, ताकि दुकान बची रहे. दुकानदारों ने कहा कि जिला परिषद द्वारा कई वर्ष पूर्व दुकान बनाये गये थे. धीरे-धीरे सड़क ऊंची होता जा रही है.
इससे दुकान सड़क से नीचे होने के कारण बरसात के दिनों में पानी जम जाता है, जिससे काफी परेशानी होती है. सड़क का निर्माण पथ निर्माण विभाग से 27 किमी किया जा रहा है. जिसकी प्राक्कलित राशि 72.29 करोड़ है.
कार्यपालक अभियंता ने कहा: पथ प्रमंडल विभाग के कार्यपालक अभियंता जितेंद्र सिंह ने कहा कि स्टोन का डस्ट डाल कर सड़क का निर्माण किया जा रहा है. कई बार इसकी जांच की गयी. मिट्टी जैसा देखने में लगता है. इसलिए लोग इसको मिट्टी समझ रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें