Advertisement
आठ वर्षीय सीताराम के सिर से उठा माता-पिता का साया
बूढ़े दादा-दादी का रो-रोकर बुरा हाल जिप उपाध्यक्ष ने किया आर्थिक सहयोग एक माह पूर्व टीबी से हुई थी मां की मौत चतरा. आठ वर्षीय सीताराम भोक्ता के सिर से मां-बाप का साया उठ गया. गुरुवार को उसके पिता फगेश्वर भोक्ता (40 वर्ष) की मौत हो गयी. एक माह पूर्व उसकी मां की मौत भी […]
बूढ़े दादा-दादी का रो-रोकर बुरा हाल
जिप उपाध्यक्ष ने किया आर्थिक सहयोग
एक माह पूर्व टीबी से हुई थी मां की मौत
चतरा. आठ वर्षीय सीताराम भोक्ता के सिर से मां-बाप का साया उठ गया. गुरुवार को उसके पिता फगेश्वर भोक्ता (40 वर्ष) की मौत हो गयी. एक माह पूर्व उसकी मां की मौत भी टीबी से हो गयी थी.
सीताराम के दादा-दादी का बुढ़ापा का सहारा भी छीन गया. दादा रूपलाल भोक्ता व दादी का रो-रोकर बुरा हाल है. सीताराम व उसका चार वर्षीय छोटा भाई का बोझ बूढ़े दादा-दादी के कंधे पर आ गया है. सीताराम ने अपने पिता का अंतिम संस्कार किया. जिस उम्र में उसे खेलने कूदने का समय था, उस उम्र में उसने अपने पिता को कंधा देकर श्मशान तक पहुंचाया. यह देख उपस्थित लोगों की आंखें नम हो गयी. परिजनों के साथ-साथ पूरा गांव रो पड़ा. जिप उपाध्यक्ष रूबी वर्मा, भाजयुमो जिला महामंत्री उदय दांगी ने तत्काल दो हजार रुपये का आर्थिक सहयोग किया. साथ ही उसकी पढ़ाई में हरसंभव सहयोग करने का आश्वासन दिया. जिला प्रशासन से भी सहयोग कराने की बात कही. श्री वर्मा ने बताया कि फगेश्वर भोक्ता काफी दिन से बीमार था. घटना से गांव के लोगों में शोक है. सीताराम कक्षा तीन का छात्र है. उसके चार साल के भाई की देखभाल का भी जिम्मेवारी उस पर आ गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement