Advertisement
कोयला लदे वाहनों को रोकने के लिए ग्रामीण एकजुट
टंडवा : कोयला लदे ट्रक संचालकों व चालकों की मनमानी के खिलाफ ग्रामीणों ने मोरचा खोल दिया है. टंडवा की घनी आबादी व संकीर्ण सड़क तथा दुर्घटना की आशंका जताते हुए वाहनों के आवागमन रोक लगाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से मांग की थी. इसके बावजूद कोयला लदे वाहनों का आवागमन […]
टंडवा : कोयला लदे ट्रक संचालकों व चालकों की मनमानी के खिलाफ ग्रामीणों ने मोरचा खोल दिया है. टंडवा की घनी आबादी व संकीर्ण सड़क तथा दुर्घटना की आशंका जताते हुए वाहनों के आवागमन रोक लगाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से मांग की थी.
इसके बावजूद कोयला लदे वाहनों का आवागमन हो रहा है. इससे आक्रोशित ग्रामीणों का विरोध शुरू हो गया. बुधवार को जनप्रतिनिधियों व प्रबुद्ध लोगों ने वाहनों के रोक को लेकर पूरे नगर में प्रचार-प्रसार किया. ट्रक चालकों से टंडवा होकर वाहन नहीं पार करने की अपील की. सांसद प्रतिनिधि मिथिलेश गुप्ता ने बताया की एक माह पहले हमने पुलिस को आवेदन देकर वाहन पार नहीं करने की मांग की थी. इसके बाद भी वाहनों का परिचालन प्रतिदिन हो रहा है.
ग्रामीणों का कहना है कि टंडवा मुख्य बाजार से गुजरने के दौरान हमेशा दुर्घटना की आशंका बानी रहती है पूर्व में भी कई लोगो की मौत हो चुकी है, गौरतलब है कि बाइपास सड़क निर्माण कार्य होने से टंडवा बाजार होकर वाहन गुजरने लगे है, मौके पर गोपाल पासवान, किशुन दास, सुनील सिंह, बिगुल प्रसाद, राजेंद्र नायक, विकास भूषण, वासुदेव बसंत, देवकी रजक समेत दर्जनों लोग शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement