35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हार से मिलती है जीतने की प्रेरणा

चतरा : नाजरेथ स्कूल चतरा में गुरुवार को वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता चार ग्रुपों में बांट कर करायी गयी. नेहरू दल (नीला), लक्ष्मी दल (लाल), गांधी दल (हरा) व इंदिरा दल (पीला) ग्रुप में छात्र-छात्राओं को बांट कर कई प्रतियोगिता करायी गयी. मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित एसपी अंजनी कुमार […]

चतरा : नाजरेथ स्कूल चतरा में गुरुवार को वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता चार ग्रुपों में बांट कर करायी गयी. नेहरू दल (नीला), लक्ष्मी दल (लाल), गांधी दल (हरा) व इंदिरा दल (पीला) ग्रुप में छात्र-छात्राओं को बांट कर कई प्रतियोगिता करायी गयी.
मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित एसपी अंजनी कुमार झा ने झंडोत्तोलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. मौके पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने स्वागत गीत व मार्च पास्ट उपस्थित अतिथियों का स्वागत किया. मौके पर एसपी ने कहा कि खेल मैदान तक ही सीमित रहता है, बल्कि लाइफ में भी काफी कुछ सीखने का मौका मिलता है. हमेशा सफलता पर ध्यान रखना चाहिए. खेल में हार-जीत होती है. हार से ही छात्राओं को जीतने का प्रेरणा मिलती है. उन्होंने सचिन तेंदुलकर का जिक्र करते हुए कहा कि खेल से उन्होंने अपनी पहचान बनायी है.
बच्चे खेल में अपना कैरियर बना सकते हैं. उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ खेलकूद भी जरूरी बताया. खेलकूद से बच्चों का शरीर स्वस्थ रहता है. उन्होंने छात्राओं का प्रदर्शन देख काफी प्रभावित हुए. प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को उन्होंने पुरस्कृत किया. मौके पर एसबीआई मुख्य ब्रांच के शाखा प्रबंधक अजय कुमार सिन्हा, एसपी अभियान अश्विनी मिश्रा, मो एजाज अहमद, नाजरेथ समाज के शिक्षा निदेशिका सिस्टर मेरीआन, विद्यालय के सचिव सिस्टर जानीश, प्रधानाध्यापिका सिस्टर सुशन, नाजरेथ विद्या निकेतन के प्रधानाध्यापिका सिस्टर मेरी ग्रेस के अलावा शिक्षक-शिक्षिकाएं व काफी संख्या में अभिभावक गण उपस्थित थे.
सफल प्रतिभागी हुए पुरस्कृत: नाजरेथ स्कूल में आयोजित वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. जूनियर-ए बालक वर्ग के 100 मीटर दौड़ में प्रथम आर्यन एक्का, द्वितीय फैजल व तृतीय स्थान ऋतिक कुमार ने हासिल किया. सैक रेस में फैजल, आर्यन व अक्षत, जूनियर बी बालिका वर्ग के पासिंग दी बॉल में निखी शाह एंड ग्रुप, कोमल केरकेट्टा एंड ग्रुप व मयूरी सिन्हा एंड ग्रुप, 100 मीटर दौड़ बालक में राहुल कुमार, नॉफिल व प्रियांशु राज, सब जूनियर-ए बालिका वर्ग में 500 मीटर दौड़ में इशिता, कुमकुम व श्यामली, ब्रेकिंग दी बैलून बालिका वर्ग में फारिया, मोनिया व प्रतीक्षा, फ्लैग दौड़ बालक वर्ग में रुद्र एंड ग्रुप, प्रियांशु एंड ग्रुप व आशीष एंड ग्रुप, बांस दौड़ में उत्तम एंड ग्रुप, दीप शाहिल एंड ग्रुप व मनीष एंड ग्रुप, स्टेप बाई स्टेप में सौरभ एंड राहुल, अंकित एंड उत्तम व अंकित एंड अंबुस, 100 मीटर दौड़ में गोस मिंज, निकुंज व मोजाइस तिर्की, फार्ग रेस में जोस मिंज, ऋतिक व सूरज कुमार, डक रेस बालिका में स्वीटी बारा, ज्वेरिया व सिमरन, स्लो साइकिल रेस में केशव, अमरजीत व विपुल, सीनियर-ए 100 मीटर बालिका में अमिसा सांगा, निकिता सांगा व एनसी खुशबू, सीनियर बी 100 मीटर दौड़ में सुरभि, आयुषी व श्रुति, रिले दौड़ बालिका में आयुषी एंड ग्रुप प्रथम, मुस्कान एंड ग्रुप द्वितीय व श्रुति एंड ग्रुप ने तीसरा स्थान प्राप्त किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें