Advertisement
30 नवंबर तक विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक कर रिपोर्ट दें
चतरा : राज्य के मुख्य सचिव राजा बाला वर्मा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शिक्षा विभाग के अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. 30 नवंबर तक विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. शिक्षकों का समायोजन करने की बात कही. मुख्य सचिव ने सभी विद्यालयों में हेल्थ कैंप लगाकर […]
चतरा : राज्य के मुख्य सचिव राजा बाला वर्मा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शिक्षा विभाग के अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. 30 नवंबर तक विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. शिक्षकों का समायोजन करने की बात कही.
मुख्य सचिव ने सभी विद्यालयों में हेल्थ कैंप लगाकर बच्चों का स्वास्थ्य जांच करने की बात कही. प्रत्येक प्रखंड के पांच पंचायतों का चयन कर लोगों को साक्षर करने की बात बी कही. साथ ही इसकी सूची तीन तीनों में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. जिले के उच्च विद्यालयों में साइंस की पढ़ाई पर जोर देने को कहा.
गुणवतायुक्त शिक्षा को लेकर सभी आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया. जिले के हॉकी व फुटबॉल टीमों को बेहतर सुविधा प्रदान करने की बात कही. साथ ही जिला स्तर पर प्रतियोगिता करा कर टीम चयन करने को कहा. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में स्कूली शिक्षा सहकारिता विभाग के सचिव आराधना पटनायक, राज्य झाशिप के निदेशक मुकेश कुमार, डीएसइ दुर्योधन महतो उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement