मरकच्चो : थाना क्षेत्र के पपलो पंचायत अंतर्गत ग्राम अंबाडीह के चरका टोंगर स्थित एक कुएं से पुलिस ने 25 वर्षीय विवाहित का शव बरामद किया. पुलिस ने ग्रामीणों की सूचना पर शव बरामद किया. शव की पहचान अंबाडीह निवासी सुनील विश्वकर्मा की पत्नी 25 वर्षीय सुनीता देवी के रूप में की गई है. घटना के बाद मृतका के पिता गिरिडीह जिला के बिरनी थाना अंतर्गत ग्राम बरोटांड निवासी खूबलाल विश्वकर्मा ने दहेज की खातिर सुनीता की हत्या करने का आरोप उसके ससुराल वालों पर लगाते हुए मरकच्चो थाना में मामला दर्ज कराया है.
दिये गये आवेदन में श्री विश्वकर्मा ने कहा है कि उनकी पुत्री का विवाह छह वर्ष पूर्व अंबाडीह निवासी श्यामलाल राणा के पुत्र सुनील विश्वकर्मा के साथ हुई थी. विवाह के तीन वर्ष बाद से मोटरसाइकिल की मांग को लेकर सुनीता को ससुरालवाले प्रताड़ित करने लगे. मोटरसाइकिल नहीं दे पाने की स्थिति में सुनीता के पति सुनील विश्वकर्मा व उनके परिजनों ने उनकी पुत्री की हत्या कर शव को कुएं में डाल दिया. दिये गये आवेदन के आलोक में मृतका के पति सुनील विश्वकर्मा, देवर विश्वेर विश्वकर्मा, विनय विश्वकर्मा, उसकी सास व गोतनी को नामजद अभियुक्त बनाया गया है.