सिमरियाः पिरी में गुरुवार को एक बस की चपेट में आने से चंद्रिका ठाकुर की पुत्री उमा कुमारी (20) की मौत मौके पर हो गयी. परिजन व ग्रामीणों ने समुचित मुआवजे की मांग को लेकर सिमरिया-हजारीबाग पथ एनएच 100 को जाम कर दिया.
ग्रामीणों ने बताया कि उमा कुमारी सड़क के किनारे खड़ी थी, तभी हजारीबाग से सिमरिया की ओर आ रही विकास नामक यात्री बस ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. उमा विकलांग थी. जाम में कई यात्री बस, मालवाहक वाहन फंसे रहे. पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है. समाचार लिखे जाने तक सड़क जाम था. यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.