Advertisement
पंचायत सचिवों की मांगें जायज: अरुण
चतरा : चतरा जिला पंचायत सचिव संघ ने विभिन्न मांगों को लेकर बुधवार को समाहरणालय के समक्ष धरना दिया. अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष खिरोधर मेहता ने की. धरना में जिले के सभी अराजपत्रित कर्मचारियों के अलावा जनसेवक, रोजगार सेवक, अनुसेवक व सहायक संवर्ग भी शामिल हुए. धरना को संबोधित करते हुए जिप सदस्य अरुण यादव […]
चतरा : चतरा जिला पंचायत सचिव संघ ने विभिन्न मांगों को लेकर बुधवार को समाहरणालय के समक्ष धरना दिया. अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष खिरोधर मेहता ने की. धरना में जिले के सभी अराजपत्रित कर्मचारियों के अलावा जनसेवक, रोजगार सेवक, अनुसेवक व सहायक संवर्ग भी शामिल हुए. धरना को संबोधित करते हुए जिप सदस्य अरुण यादव ने कहा कि पंचायत सचिवों का मांग जायज है.
जिला प्रशासन व राज्य सरकार उनकी मांगों को गंभीरता से लें. उन्होंने पंचायत सचिव के साथ मारपीट करनेवाले को गिरफ्तार करने की मांग की. कहा कि पंचायत सचिवों से ही पंचायतों का विकास संभव है. वहीं सचिवों ने कहा कि उपायुक्त को पूर्व में मांग पत्र सौंपा गया था, लेकिन प्रशासन की निष्क्रियता पर दुर्भाग्यपूर्ण बताया. धरना को शेष कुमार सिंह, अजय कुमार सिंह, नरेश कुमार सिंह, अखिलेश कुमार सिंह, नेमधारी यादव, अरुण यादव, प्रसादी ठाकुर, पूर्व मुखिया आनंदी सिंह समेत कई लोगों ने संबोधित किया. धरना को सफल बनाने में ईश्वर कुमार राणा, देव नंदन पासवान, परमेश्वर प्रसाद सिंह, अर्जुन पासवान, शिव कुमार सिंह, दिगंबर पांडेय, राणा योगेंद्र प्रताप सिंह, उमाकांता पांडेय, दुखन मोची, बीरेंद्र मोची, सुधीर प्रसाद सिंह, गोपाल दांगी, ऋषिनाथ सिंह समेत कई उपस्थित थे.
पंचायत सचिवों की मांगें: हंटरगंज व सिमरिया के पंचायत सचिव के साथ मारपीट करनेवाले ब्रजेश कुमार सिंह व संजय पांडेय को अविलंब गिरफ्तारी, पंचायत सचिवों को अविलंब प्रखंड से स्थानांतरण करने, निलंबित सचिवों को निलंबन समूह, पंचायत सचिव अर्जुन पांडेय को गलत तरीके से पैकेट में पैसा डालकर निगरानी विभाग द्वारा गिरफ्तार करने की जांच की मांग शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement