27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डोभा में डूबे दो विद्यार्थी

सिमरिया : प्रखंड के बेलगड्डा आराआतू गांव में बुधवार को डोभा में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गयी. इसमें राजेश गंझू की आठ वर्षीय पुत्री आशा कुमारी व ननका गंझू का 11 वर्षीय पुत्र कैला गंझू शामिल हैं. दोनों के शव काफी मशक्कत के बाद डोभा से निकाले गये. दोनों बच्चे आराआतू विद्यालय […]

सिमरिया : प्रखंड के बेलगड्डा आराआतू गांव में बुधवार को डोभा में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गयी. इसमें राजेश गंझू की आठ वर्षीय पुत्री आशा कुमारी व ननका गंझू का 11 वर्षीय पुत्र कैला गंझू शामिल हैं. दोनों के शव काफी मशक्कत के बाद डोभा से निकाले गये. दोनों बच्चे आराआतू विद्यालय में पढ़ते थे.
परिजनों ने बताया कि दोपहर में दोनों बच्चे घर से निकले थे. कुछ देर बाद उनके डूबने की सूचना मिली. परिजनों ने बताया कि पहले आशा डोभा में डूबी, उसे बचाने के लिए कैलू ने शोर मचाते हुए डोभा में छलांग लगा दी. इसी बीच पशु चरा रही महिलाओं ने दोनों को डूबते देखा और इसकी सूचना घरवालों को दी. घरवाले जब तक वहां पहुंचते तब तक दोनों डूब चुके थे.
पंपिंग सेट से पानी निकाला : ग्रामीणों ने पंपिंग सेट से डोभा का पानी निकाला. ढाई घंटे बाद दोनों बच्चों के शव निकाले गये. सीओ व बीपीओ ने बताया कि मृत बच्चे के परिजनों को 50-50 हजार रुपये दिये जायेंगे.
उन्होंने कहा कि डोभा का निर्माण किस मद से किया गया है, पता लगाया जा रहा है. मालूम हो कि जिले में डोभा में डूबने से अब तक छह बच्चों की मौत हो चुकी है.
उपायुक्त के आदेश का नहीं हुआ पालन: उपायुक्त संदीप सिंह ने मनरेगा पदाधिकारियों को डोभा के किनारे बांस की बैरिकेडिंग करने का निर्देश दिया था, जिसका पालन नहीं किया गया. उपायुक्त के आदेश का पालन किया जाता, तो बच्चों की जान बच सकती थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें