27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भक्तों ने भगवान को पालने में झुलाया

शहर के सभी मंदिर गुरुवार की पूरी रात श्रद्धालुओं से रहे गुलजार चतरा : शहर के मंदिर गुरुवार की रात भर श्रद्धालुओं से गुलजार रहा. श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर मंदिरों में काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंच कर पूजा-अर्चना की. पत्थलदास मंदिर, राधा-गोपाल स्थित मंदिर, रामनगर के बड़का मंदिर, सत्य नारायणी मंदिर, केसरी चौक स्थित हनुमान मंदिर […]

शहर के सभी मंदिर गुरुवार की पूरी रात श्रद्धालुओं से रहे गुलजार
चतरा : शहर के मंदिर गुरुवार की रात भर श्रद्धालुओं से गुलजार रहा. श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर मंदिरों में काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंच कर पूजा-अर्चना की. पत्थलदास मंदिर, राधा-गोपाल स्थित मंदिर, रामनगर के बड़का मंदिर, सत्य नारायणी मंदिर, केसरी चौक स्थित हनुमान मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनायी गयी.
देर रात भगवान श्रीकृष्ण के जन्म लेते ही श्रद्धालु खुशी से झूम उठे. इसके बाद श्रद्धालुओं ने भगवान श्रीकृष्ण को पालने में झुलाया. महाआरती के बाद श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. इस दौरान मंदिर व आसपास का क्षेत्र भक्ति गीतों से गुंजायमान रहा. महिला-पुरुष व छोटे-छोटे बच्चों ने विधि-विधान से श्रद्धापूर्वक पूजा-अर्चना की. श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर उक्त सभी मंदिरों को आकर्षक ढंग से सजाया गया था.
शहर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी कृष्ण जन्मष्टमी धूमधाम से मनायी गयी. लोग जग कर भगवान श्रीकृष्ण के अवतार होने का इंतजार करते रहे. ठीक 12 बजते ही भगवान कृष्ण का बाल रूप में अवतार होते ही पूरा क्षेत्र गुलजार हो गया. सिमरिया के इचाकखुर्द राधा-कृष्ण मंदिर में भी जन्माष्टमी मनायी गयी. इसके अलावा सिमरिया, टंडवा, गिद्धौर, पत्थलगड्डा, हंटरगंज, प्रतापपुर, मयूरहंड, इटखोरी प्रखंडों में भी जन्माष्टमी मनायी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें