27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डायरिया से बच्चे की मौत, दर्जनों पीड़ित

हंटरगंज : चतरा की उरैली पंचायत के बिगहा टोले में डायरिया से चंद्रेश्वर यादव के सात वर्षीय पुत्र संदीप कुमार की मौत शनिवार को हो गयी. उनकी पत्नी किरण देवी व पुत्री निशा कुमारी पीड़ित हैं. इन लोगों का इलाज शेरघाटी में चल रहा है. पूरा टोला डायरिया की चपेट में है. लगभग एक दर्जन […]

हंटरगंज : चतरा की उरैली पंचायत के बिगहा टोले में डायरिया से चंद्रेश्वर यादव के सात वर्षीय पुत्र संदीप कुमार की मौत शनिवार को हो गयी. उनकी पत्नी किरण देवी व पुत्री निशा कुमारी पीड़ित हैं.

इन लोगों का इलाज शेरघाटी में चल रहा है. पूरा टोला डायरिया की चपेट में है. लगभग एक दर्जन से अधिक लोग ग्रसित हैं. बीमार लोगों को हंटरगंज स्वास्थ्य केंद्र में इलाज किया जा रहा है. पीड़ित लोगों में भगिया देवी, उर्मिला देवी, रेखा देवी, गीता कुमारी, चंचल कुमारी आदि शामिल हैं. ग्रामीणों ने बताया कि 19 जुलाई को चंद्रेश्वर यादव बीमार पुत्र का इलाज कराने हंटरगंज स्वास्थ्य केंद्र आया था. पर स्वास्थ्यकर्मियों ने लौटा दिया.

इसके बाद वह अपने पुत्र को शेरघाटी ले गया. प्राथमिक उपचार के बाद उसे गया रेफर कर दिया गया. इलाज के दौरान गया मेडिकल कॉलेज में संदीप की मौत हो गयी.

दोषी स्वास्थ्य कर्मी के खिलाफ कार्रवाई : प्रभारी

चिकित्सा प्रभारी डॉ वेद प्रकाश ने बताया कि 19 जुलाई को डयूटी पर थे, लेकिन संदीप को अस्पताल आने की सूचना स्वास्थ्य कर्मियों ने नहीं दी. उन्होंने कहा : किसने उसे लौटाया, इसकी जांच की जायेगी. दोषी स्वास्थ्यकर्मी पर कार्रवाई की जायेगी. पीड़ित लोगों का इलाज कर दवा उपलब्ध करायी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें