Advertisement
पीले पड़ने लगे हैं बिचड़े
आसमान की ओर टकटकी लगाये बैठे हैं किसान, बारिश नहीं होने से अब तक नहीं शुरू हुई है बुआई चतरा : जिले में इस वर्ष जुलाई माह में सामान्य वर्षापात से कम बारिश होने से धान की बुआई अब तक शुरू नहीं हुई है. इससे किसान काफी चिंतित है. 20 दिन पूर्व तीन दिन तक […]
आसमान की ओर टकटकी लगाये बैठे हैं किसान, बारिश नहीं होने से अब तक नहीं शुरू हुई है बुआई
चतरा : जिले में इस वर्ष जुलाई माह में सामान्य वर्षापात से कम बारिश होने से धान की बुआई अब तक शुरू नहीं हुई है. इससे किसान काफी चिंतित है. 20 दिन पूर्व तीन दिन तक लगातार बारिश होने के बाद किसानों ने धान बीज खरीद कर खेतों में लगाया. बीज तैयार भी हो गया है, लेकिन बारिश नहीं होने व खेतों में पानी नहीं रहने के कारण बुआई शुरू नहीं हो पायी है.
प्रतिदिन निकल रहे तेज धूप के कारण किसानों की धड़कने तेज हो रही है. किसान हर रोज आसमान की ओर नजर लगाये हुए हैं. कुआं, तालाब, आहर, नदी, नाला में भी पानी का जलस्तर नहीं बढ़ा है. जुलाई माह में सामान्य वर्षापात 308.2 मिमी की जगह 223.6 मिली बारिश हुई है. इस वर्ष धान उत्पादन का लक्ष्य 36 हजार हेक्टेयर है. जिले के किसानों ने महंगा धान बीज खरीद कर खेतों में लगाया था. कई किसानों ने कर्ज लेकर बीज की खरीदारी की थी.
कृषि पदाधिकारी ने कहा
जिला कृषि पदाधिकारी अशोक कुमार सिन्हा ने कहा कि धान का बिचड़ा तैयार है. बारिश की स्थिति सामान्य है. जुलाई माह में आठ दिन शेष बचा है. जुलाई के अंत तक बारिश नहीं हुई, तो बिचड़ा पर असर पड़ेगा. जिले के एक दो प्रखंडों में दो प्रतिशत बुआई किये जानेे की सूचना मिल रही है. जुलाई माह में अबतक 308 मिमी बारिश हुई है.
किसानों ने कहा, जल्द बारिश नहीं हुई, तो काफी नुकसान होगा
सदर प्रखंड कसियाडीह के किसान अर्जुन दांगी ने बताया कि 18 एकड़ में पांच हजार रुपये का धान का बीज खरीद कर लगाया. बीज तैयार है, लेकिन खेतों में पानी नहीं होने से बुआई नहीं कर पा रहे हैं.
सिंचाई का साधन भी उपलब्ध नहीं है. बीज पीले होने लगे है. एक दो दिन तक अगर बारिश नहीं हुई, तो काफी नुकसान होगा. पत्थलगड्डा प्रखंड बाजोबार गांव के किसान नरेश प्रसाद ने बताया कि दो एकड़ के लिए कीमती धान बीज खरीद कर लगाया. कर्ज लेकर धान का बीज खरीदा था. अगर जल्द बारिश नहीं हुई, तो बीज मर जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement