चतरा : मनरेगा कमिश्नर राहु शर्मा ने चतरा में 27 जनवरी से इलेक्ट्रानिक फंड मैनेजमेंट सिस्टम (इएफएमएस) लागू करने का निर्देश दिया. श्री शर्मा ने सोमवार को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये यह निर्देश डीडीसी जेजे तिर्की को दिया.
जिले में एक लाख 30 हजार 874 के अनुपात में 11 हजार 165 की इंट्री की गयी. इसमें छह हजार लोगों की इआइडी इंट्री की गयी. मनरेगा आयुक्त ने मजदूरों का खाता आधार कार्ड से जोड़ने को कहा है.
जिले में एक लाख 30 हजार 874 में से एक लाख तीन हजार 143 मजदूरों के खाते को आधार कार्ड से जोड़ा जा चुका है. 27 जनवरी को प्रखंड स्तर पर व दो फरवरी को पंचायत स्त पर अभियान चलाने का निर्देश दिया. डीडीसी जेजे तिर्की ने बताया कि वीडियो कान्फ्रेंस में मनरेगा आयुक्त ने मनरेगा का प्राक्कलन एमआइएस में फ्रिज करने को कहा, ताकि प्राक्कलन में कोई गड़बड़ी न हो.
एक अप्रैल 2014 से मनरेगा का राज्य स्तर पर एक खाता होगा. इएसएमएस के माध्यम से मजदूरों का भुगतान किया जायेगा. वीडियो कान्फ्रेसिंग में परियोजना पदाधिकारी फनींद्र गुप्ता व सहायक अरुण कुमार शामिल थ़े.