Advertisement
घरों के छप्पर उड़े, जगह-जगह गिरे पेड़
नुकसान. बुधवार की सुबह आये आंधी तूफान से जिले में लाखों की क्षति आंधी तूफान से जिले में फिर ठप हुई बिजली आपूर्ति लावालौंग में मुर्गी शेड गिरा 150 मुर्गियां दब कर मरी, हुटरु के पास मिनी बस पर गिरा पेड़, बाल-बाल बचे यात्री, कान्हाचट्टी में एक बच्चा कुआं में गिरते-गिरते बचा चतरा : बीते […]
नुकसान. बुधवार की सुबह आये आंधी तूफान से जिले में लाखों की क्षति
आंधी तूफान से जिले में फिर ठप हुई बिजली आपूर्ति लावालौंग में मुर्गी शेड गिरा 150 मुर्गियां दब कर मरी, हुटरु के पास मिनी बस पर गिरा पेड़, बाल-बाल बचे यात्री, कान्हाचट्टी में एक बच्चा कुआं में गिरते-गिरते बचा
चतरा : बीते शनिवार को आये आंधी तूफान से मची तबाही से लोग संभले भी नहीं थे कि बुधवार को फिर आये आंधी तूफान ने जिले में काफी तबाही मचायी. इसमें कई मकान, मुर्गी शेड, सोलर प्लेट उड़ गये, तो कई जगह कई पेड़ गिर गये है. आंधी तूफान से एक बार जिले में बिजली आपूर्ति ठप हो गयी. इटखोरी के गोरिया-करमा में 33 हजार लाइन का तार टूट कर गिर जाने से विद्युत आपूर्ति ठप हो गयी. बुधवार की सुबह आठ बजे आये तेज आंधी तूफान आया और देखते ही देखते अंधेरा छा गया. 15 मिनट तक चली तेज हवा ने काफी नुकसान पहुंचाया. लोग अपने-अपने घरों में घुस कर जान बचायी. आंधी तूफान से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है.
लावालौंग. प्रखंड के बांदू गांव में आंधी ने मुर्गी शेड को क्षतिग्रस्त कर दिया. शेड का एसबेस्टस व बल्ला गिरने से 150 मुर्गियां दब कर मर गयी. यह शेड राजेश प्रसाद साहू का था. मनरेगा के तहत ढ़ाई लाख रुपये में शेड का निर्माण कराया था. इसके साथ शेड में रखा 20 बरतन क्षतिग्रस्त हो गये. राजेश ने इसकी सूचना बीडीओ व सीओ को दी है. इस घटना में तीन लाख रुपये का नुकसान हुआ है. हुटरु के पास एक पेड़ मिनी बस पर गिर गया. जिसमें उस पर सवार यात्री बाल-बाल बचें. मिनी बस पांकी से लावालौंग की ओर आ रही थी. इसके अलावा कई पेड़ गिर गये है.
सिमरिया. प्रखंड में बुधवार को आये आंधी तूफान में जबड़ा गांव निवासी सुरेंद्र कुमार रजक के घर का छप्पर उड़ गये. जिससे उसे 30 हजार रुपये का नुकसान हुआ है. छप्पर उड़ने से घर के लोगों को काफी परेशानी हो रही है. भुक्तभोगी ने सिमरिया थाना में आवेदन देकर उचित मुआवजा की मांग की है.
कुंदा. प्रखंड में आंधी तू्फान ने काफी नुकसान पहुंचाया है. बौधाडीह पंचायत सचिवालय में लगा दो सोलर प्लेट को आंधी ने 50 फीट दूरी तक ले उड़ा. जिससे 50 हजार से अधिक का नुकसान हुआ. सूचना पाकर पंचायत सचिव वहां पहुंचे. इसकी सूचना बीडीओ को दी. इसके अलावा इसी गांव में एक मकान को क्षति पहुंची है.
पत्थलगड्डा. प्रखंड में आंधी ने कई पेड़, मकान का छप्पर उड़ा कर ले गये. आधे घंटे तक चली तेज हवा व तूफान ने लोगों को काफी परेशान किया.
कान्हाचट्टी : प्रखंड में आयी आंधी ने कई घर, पेड़-पौधे के साथ लोगों के छत पर लगे सोलर प्लेट, डीस एंटिना को उड़ा ले गये. इस घटना में एक बच्चा कुआं में गिरते-गिरते बाल-बाल बचा. मिनी जल मीनार में लगे आठ सोलर प्लेट हवा के कारण जमीन पर गिर कर टूट गया. इस तरह प्रखंड में तीन लाख रुपये का नुकसान हुआ. मनगड्डा के कामेश्वर यादव, जसपुर के मखुलवा देवी का घर क्षतिग्रस्त हो गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement