35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डॉ चंद्रदेव प्रसाद ने लोहिया पर लिखी है दो पुस्तकें

चतरा : चतरा के जाने-माने शिक्षाविद लेखक व मगध विश्वविद्यालय के राजनीतिक शास्त्र के सेवानिवृत्त प्रोफेसर डॉ चंद्र देव प्रसाद ने डॉ राम मनोहर लोहिया पर दो पुस्तकें लिखी है. यह पुस्तक अटलांटिक प्रकाश दिल्ली से प्रकाशित की गयी. लोहिया का राजनीतिक दर्शन 2016 शीर्षक से प्रकाशित यह पुस्तक हिंदी में है. इसमें लोहिया के […]

चतरा : चतरा के जाने-माने शिक्षाविद लेखक व मगध विश्वविद्यालय के राजनीतिक शास्त्र के सेवानिवृत्त प्रोफेसर डॉ चंद्र देव प्रसाद ने डॉ राम मनोहर लोहिया पर दो पुस्तकें लिखी है. यह पुस्तक अटलांटिक प्रकाश दिल्ली से प्रकाशित की गयी. लोहिया का राजनीतिक दर्शन 2016 शीर्षक से प्रकाशित यह पुस्तक हिंदी में है.
इसमें लोहिया के संपूर्ण राजनीतिक जीवन, उनके विचारों को बेहतर ढंग से दर्शाया गया है. मानव स्वभाव, पदार्थ व आत्मा, स्वतंत्रता, समानता व नयी सभ्यता पर अपने विचार पुस्तक में व्यक्त किया है. पुस्तक के अंत में सामान्य व वस्तुनिष्ठ प्रश्न भी दिये गये हैं. जो स्नातक, स्नाकोत्तर विद्यार्थियों के लिए उपयोगी साबित हो रही है. लोहिया पर लिखी उनकी दूसरी पुस्तक अंगरेजी में प्रकाशित हुई है.
लोहिया ए पॉलिटिक्स बाॅयोग्राफी 2016 शीर्षक से छपी यह पुस्तक 13 अध्याय की है. इस पुस्तक में लोहिया के संपूर्ण जीवनी, उनके पारिवारिक इतिहास, राजनीतिक से संबंधित जानकारी दी गयी है. इससे पूर्व श्री गुप्ता ने राजनीति पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लिखी गयी. पुस्तक मोदी नामा हाल ही में प्रकाशित हुई थी, जो काफी चर्चित रही. श्री गुप्ता ने बताया कि राजनीति पर अबतक 30 से अधिक पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें