दारू : प्रखंड के दिगवार में मकर संक्रांति पर चंडी मेला का आयोजन हुआ. सुबह श्रद्धालु स्नान कर चंडी मंदिर में पूजा-अर्चना किये. पूजा के बाद दिगवार जंगल के वृक्षों का रक्षाबंधन किया गया. मेले में पर्यावरण की रक्षा, शिक्षा व जागरूकता से संबंधित कई प्रदर्शनी व स्टॉल लगाये गये. मुख्य अतिथि पेयजल स्वच्छता मंत्री जयप्रकाश भाई पटेल ने कहा कि चंडी स्थान मेला का संपूर्ण विकास होगा. मेला स्थल पर पेयजल की सुविधा के लिए एक छोटा जलमिनार बनाया जायेगा.
उन्होंने कहा कि आंगो के बेलवा मोड़ व कंडिया मोड़ तक कालीकरण पथ बनेगा. इससे चुरचू, दिगवार, आंगो, समेत सभी सुदूरवर्ती गांव के लोग सीधे एनएच-100 झुमरा पथ से जुड़ जायेंगे. लोगों को आने-जाने में किसी तरह की परेशानी नहीं होगी. मेला में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी.
इस मौके पर सुखदेव यादव, दिगवार मुखिया महेंद्र मुमरू, इंद्रदेव सिंह, चंदरू राम, प्रदीप पासवान, बालेश्वर यादव, सुरेश प्रसाद, महेंद्र कुमार, महेश कुमार, मिथलेश, कृष्णकांत, रामचंद्र, अनिल राय, जयकुमार, सुरेश महतो, दुर्योधन महतो, मेघनाथ महतो, अमित राय, भरत कसेरा, रोहित कुमार समेत कई समिति के सदस्य उपस्थित थे.