जिला परिषद बोर्ड की बैठक में 15 मुद्दों पर चर्चा
चतरा : जिला परिषद बोर्ड की समीक्षा बैठक गुरुवार को विकास भवन में जिप अध्यक्ष ममता देवी की अध्यक्षता में हुई़ बैठक में 15 मुद्दों पर चर्चा की गयी. जिला परिषद के अभियंता, ग्रामीण विकास, एनआरइपी व लघु सिंचाई प्रमंडल के इइ को पंचायत सचिवालय का निर्माण दो माह के अंदर कराने का निर्देश दिया गया.
बैठक में वृद्धा व विधवा पेंशन, इंदिरा आवास, शिक्षा, स्वास्थ्य, मत्स्य, सहकारिता विभाग व बैंक पर चर्चा की गयी. वहीं बैठक में भाग नहीं लेने पर डीइओ, ग्रामीण विकास अभिकरण के इइ, जिला श्रम नियोजन पदाधिकारी व जिला समाज कल्याण पदाधिकारी से स्पष्टीकरण मांगा गया.
बैठक में जिप उपाध्यक्ष देवनंदन साव, जिला पंचायती पदाधिकारी अमेरिकन रविदास, सभी जिप सदस्य व जिले के सभी विभाग के अधिकारी मौजूद थे.
ये थे बैठक में : बैठक में जिप सदस्य अनिता देवी, सुषमा देवी, आशा देवी, पृथ्वी गंझू, सुनील दास, बनवारी साव, सुनीता कुमारी भारती, सुरेश सिंह, शोभा कुजूर, आलता देवी, राजेश्वर सिंह, बालेश्वर कुशवाहा, यशोदा देवी, प्रमुख रोहनी देवी, सांसद प्रतिनिधि सुधीर सिंह, विधायक प्रतिनिधि चंद्रदेव गोप आदि थे.