Advertisement
सात सूत्री मांगों के लेकर पंचायत सचिवों का धरना
चतरा : जिला पंचायत सचिव संघ ने सात सूत्री मांगों को लेकर बुधवार को समाहरणालय के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया. इसका नेतृत्व संघ के अध्यक्ष खिरोधर प्रसाद मेहता ने किया. धरना में कई पंचायत सचिव शामिल हुए. मौके पर एक पंचायत में तीन वर्ष से अधिक समय तक पदस्थापित पंचायत सचिवों को प्रखंड से […]
चतरा : जिला पंचायत सचिव संघ ने सात सूत्री मांगों को लेकर बुधवार को समाहरणालय के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया. इसका नेतृत्व संघ के अध्यक्ष खिरोधर प्रसाद मेहता ने किया. धरना में कई पंचायत सचिव शामिल हुए. मौके पर एक पंचायत में तीन वर्ष से अधिक समय तक पदस्थापित पंचायत सचिवों को प्रखंड से स्थानांतरण करने की मांग की है.
साथ ही ग्रामीण विकास विभाग के साथ हुए 12 सूत्री समझौता का आदेश को अविलंब निर्गत करने की मांग की है. इसके अलावा जन सेवक की भांति पंचायत सचिवों को मूल ग्रेड पे 2400, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी 30 प्रतिशत पद पर प्रोन्नति, बिहार की भांति एसीपी का लाभ, पंचायत राज पदाधिकारी के पद पर प्रोन्नति के लिए प्रतियोगिता परीक्षा में तीन बार भाग लेने की अनुमति व आरक्षित पद पर सीधे नियुक्ति समेत कई मांग शामिल हैं.
अंत में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन उपायुक्त को सौंपा. धरना में अजय कुमार सिंह, शेष कुमार सिंह, अरुण कुमार दांगी, नागेश्वर यादव, ईश्वर कुमार राणा, अर्जुन पांडेय, वीरेंद्र मोची, प्रसादी ठाकुर, किशोरी प्रसाद, जयशंकर प्रसाद यादव, परमेश्वर प्रसाद सिंह समेत कई शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement