चतरा : किसानों से सीधे धान की खरीदारी कर बिचौलियों से किसानों निजात दिलाने की सरकार की योजना फिलहाल विफल साबित हो रही है. सरकार द्वारा अब तक धान की खरीदारी शुरू नहीं की गयी है.
इस कारण किसान औने-पौने दाम में बिचौलियों के हाथों धान बेचने को मजबूर हैं. जिले के सभी प्रखंडों के किसान सस्ती दरों पर धान बेच रहे हैं. सरकारी दर पर धान की खरीदारी शुरू नहीं होने से किसानों को काफी नुकसान हो रहा है. पिछले वर्ष सहकारिता विभाग ने पैक्स के माध्यम से किसानों से धान की खरीदारी की थी.
सरकार द्वारा धान की खरीदारी के लिए दर 13 रुपये 25 पैसे प्रति किलो निर्धारित की गयी है, लेकिन बिचौलिये 11-12 रुपये प्रति किलो की दर से धान की बिक्री करने को मजबूर हैं किसाऩ ज्ञात हो कि धान खरीदारी के लिए आपूर्ति विभाग को लक्ष्य निर्धारित करना है, लेकिन अभी तक इस दिशा में कोई कदम नहीं निकाला गया.