Advertisement
कान्हाचट्टी व जोरी पीएचसी मॉडल केंद्र बनेगा : डीसी
2016 तक चतरा कुष्ठ मुक्त होगा टंडवा-प्रतापपुर में बलगम जांच केंद्र खुलेगा चतरा : डीसी अमित कुमार ने कहा कि वर्ष 2016 में चतरा कुष्ठ मुक्त होगा. जिले में विशेष अभियान चलाकर कुष्ठ रोगियों की पहचान की जा रही है. अबतक 30 हजार लोगों की जांच की गयी है. जिसमें दो लोग कुष्ठ रोग से […]
2016 तक चतरा कुष्ठ मुक्त होगा
टंडवा-प्रतापपुर में बलगम जांच केंद्र खुलेगा
चतरा : डीसी अमित कुमार ने कहा कि वर्ष 2016 में चतरा कुष्ठ मुक्त होगा. जिले में विशेष अभियान चलाकर कुष्ठ रोगियों की पहचान की जा रही है. अबतक 30 हजार लोगों की जांच की गयी है.
जिसमें दो लोग कुष्ठ रोग से ग्रसित पाये गये है. कुष्ठ व टीबी उन्मूलन के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. टंडवा व प्रतापपुर पीएचसी में बलगम जांच केंद्र खोला जायेगा. इसके बाद सभी स्वास्थ्य केंद्रों में बलगम की जांच की जायेगी. उपायुक्त ने कहा कि कान्हाचट्टी व जोरी पीएचसी को मॉडल केंद्र बनाया जायेगा. इसके लिए भवन प्रमंडल विभाग को प्राक्कलन तैयार करने का निर्देश दिया गया है. टंडवा, जोरी, प्रतापपुर व हंटरगंज में बन रहे आयुष चिकित्सालय का निर्माण 31 मई तक पूरा करने को कहा.
सिमरिया व जबड़ा में बनकर तैयार औषधालय को हैंडओवर कर उसमें कार्य शुरू कराने का निर्देश दिया है. सिमरिया के पीरी में बन रहे स्वास्थ्य उपकेंद्र को 15 अप्रैल तक पूरा नहीं करने पर संवेदक पर एफआइआर दर्ज करने की बात कही है. उपायुक्त ने छह माह के अंदर सदर अस्पताल में बन रहे पोस्टमार्टम हाउस का निर्माण पूरा करने का निर्देश इंजीनियरों को दिया. उपायुक्त ने 30 मार्च को स्वास्थ्य विभाग के साथ बैठक कर उक्त निर्देश दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement