Advertisement
जीएम ने पावर ग्रिड का किया निरीक्षण, काम से दिखे संतुष्ट
इटखोरी : झारखंड ऊर्जा संचरण के जीएम यूएस राय, फ्लोमोर कंपनी के उपाध्यक्ष एनके ओझा व संचरण के इइ सुरेश शर्मा ने गुरुवार को पावर ग्रिड सब स्टेशन का निरीक्षण किया़ निरीक्षण में अधिकारी काम से संतुष्ट हुए़ मौके पर जीएम यूएस राय ने कहा कि पावर ग्रिड बन कर तैयार है़ शुक्रवार को 33 […]
इटखोरी : झारखंड ऊर्जा संचरण के जीएम यूएस राय, फ्लोमोर कंपनी के उपाध्यक्ष एनके ओझा व संचरण के इइ सुरेश शर्मा ने गुरुवार को पावर ग्रिड सब स्टेशन का निरीक्षण किया़ निरीक्षण में अधिकारी काम से संतुष्ट हुए़ मौके पर जीएम यूएस राय ने कहा कि पावर ग्रिड बन कर तैयार है़
शुक्रवार को 33 हजार लाइन से बैक चार्ज (सिस्टम को कार्यांवित रखने) किया जायेगा़ फिलहाल जब तक 220 वोल्ट ट्रांसमिशन लाइन उपलब्ध नहीं होता है, तब तक इससे बिजली वितरण नहीं हो सकेगा़ चतरा जिला के नागरिकों को ट्रांसमिशन लाइन को पूर्ण हाेने तक इंतजार करना होगा़
वन विभाग के कारण ठप है काम पावर ग्रिड से बिजली वितरण करने के लिए लातेहार से चोरकारी तक 330 टावर का निर्माण किया जाना है़
वन विभाग का अनापत्ति प्रमाण पत्र नहीं मिलने के कारण 60 टावर का निर्माण अब तक शुरू नहीं हो सका है़ मेघा इंजीनियरिंग इंफ्रास्ट्रक्चर के जीएम राकेश रंजन ने कहा कि 270 टावर का काम जारी है़
इनमें 165 का इरेक्शन का काम हो चुका है़ अब स्ट्रोगिंग का काम कराया जायेगा़ वन विभाग से एनओसी मिलते ही 45 दिनों के अंदर पावर ग्रिड तक काम पूरा कर देंगे़ कहा कि 15 दिनों के अंदर वन विभाग से एनओसी मिलने की संभावना है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement