पीएलएफआइ का बंद असरदार, नहीं चले वाहन
चतरा : पीएलएफआइ का झारखंड बंद चतरा में असरदार रहा. सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा. लंबी दूरी के वाहन नहीं चल़े वाहनों के नहीं चलने से यात्रियों को काफी परेशानी हुई़ बस स्टैंड व सड़क किनारे वाहन खड़े रहे.
यात्रियों को पैदल गंतव्य तक जाते देखा गया. बंद से जिले में लाखों रुपये का कारोबार प्रभावित हुआ़ चौक-चौराहों पर सन्नाटा छाया रहा. इक्के-दुक्के छोटे वाहन ही चले. जिले के सिमरिया, पत्थलगड्डा, टंडवा, इटखोरी, गिद्धौर, हंटरगंज, प्रतापपुर, कुंदा, कान्हाचट्टी व लावालौंग प्रखंड में भी बंद का असर देखा गया. बंद के कारण सिमरिया- बिरहु पथ का निर्माण कार्य ठप रहा. बंद से सबसे अधिक नुकसान दैनिक मजदूरों को हुआ़ काम की तलाश में मजदूर घरों से बाहर नहीं निकल पाये. वहीं रिक्शा व ठेला चालकों को भी नुकसान हुआ़
इटखोरी में बंद का असर नहीं
इटखोरी : पीएलएफआइ का बंद इटखोरी में बेअसर रहा. आम दिनों की तरह चहल-पहल रही. सभी मार्गो पर वाहन भी चले. सरकारी व गैर सरकारी कार्यालय में आम दिनों की तरह काम काज हुआ.