Advertisement
ग्रामीण विकास मंत्री आज पत्थलगड्डा में
मंत्री के कार्यक्रम को लेकर डीसी ने की बैठक दिये कई निर्देश चतरा-पत्थलगड्डा. झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा मंगलवार को चतरा आयेंगे. श्री मुंडा सबसे पहले 10:30 बजे पत्थलगड्डा स्थित लेंबोइया मंदिर में पूजा करेंगे. इसके बाद 11:10 बजे प्रखंड मुख्यालय स्थित फुटबॉल मैदान में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. 12:30 […]
मंत्री के कार्यक्रम को लेकर डीसी ने की बैठक दिये कई निर्देश
चतरा-पत्थलगड्डा. झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा मंगलवार को चतरा आयेंगे. श्री मुंडा सबसे पहले 10:30 बजे पत्थलगड्डा स्थित लेंबोइया मंदिर में पूजा करेंगे. इसके बाद 11:10 बजे प्रखंड मुख्यालय स्थित फुटबॉल मैदान में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.
12:30 बजे फुटबॉल मैदान भाया दुवारी गिद्धौर होते हुए 1:30 बजे चतरा परिसदन पहुंचेंगे. जहां वे जिले के ग्रामीण विकास विभाग के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. 3:30 बजे चतरा से प्रस्थान करेंगे. मंत्री के कार्यक्रम को लेकर डीसी अमित कुमार ने सोमवार को जिले के पदाधिकारियों के साथ समाहरणालय में बैठक की. बैठक में मंत्री के कार्यक्रम को सफल बनाने का निर्देश दिया. सुरक्षा व्यवस्था के लिए एसपी से भी विचार-विमर्श किया गया.
उपायुक्त जिले के सभी पदाधिकारियों को ग्रामीण विकास मंत्री के कार्यक्रम में शामिल होने का निर्देश दिया है. दूसरी ओर पत्थलगड्डा में मंत्री के स्वागत की तैयारी की जा रही है. मंच का निर्माण किया जा रहा है. बीडीओ व थाना प्रभारी सुरक्षा को लेकर सभा स्थल व मंदिर परिसर का मुआयना किया. कई भाजपा नेता भी मंत्री के स्वागत की तैयारी में लगे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement