19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इमरती बेच 13 सदस्यीय परिवार चला रहे नरसिंह

इटखोरी : शेरद गांव निवासी नरसिंह साव इटखोरी बाजार में ठेला पर इमरती बेच कर अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहे हैं. नरसिंह साव का बचपन कोलकाता में बीता है. नरसिंह ने वहीं एक होटल में नौकरी की और इमरती बनाने का गुर सीखा. लगभग 20 साल तक कोलकाता में जीवन व्यतीत कर पांच साल […]

इटखोरी : शेरद गांव निवासी नरसिंह साव इटखोरी बाजार में ठेला पर इमरती बेच कर अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहे हैं. नरसिंह साव का बचपन कोलकाता में बीता है.

नरसिंह ने वहीं एक होटल में नौकरी की और इमरती बनाने का गुर सीखा. लगभग 20 साल तक कोलकाता में जीवन व्यतीत कर पांच साल से इटखोरी में ठेला पर इमरती बेच रहे हैं. नरसिंघ ने बताया कि इमरती बेच कर वे अपने 13 सदस्यीय परिवार को पाल रहे हैं.

शाम होते ही ठेला पर इमरती खाने वालों की भीड़ लगने लगती है. इनके हाथों की बनायी इमरती इतनी प्रसिद्ध हो गयी है कि लोग इन्हें कोलकाता इमरती वाला कह कर बुलाने लगे हैं. नरसिंह भाई की इमरती का स्वाद चखने दूर-दूर से लोग आने लगे हैं. इमरती के साथ-साथ समोसा व ब्रेड चॉप भी बना कर बेचते हैं. इस कार्य में परिवार के अन्य सदस्य भी हाथ बंटाते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें