Advertisement
पहाड़ काट कर बना रहे सीढ़ी
हंटरगंज : कौन कहता है आसमान में सुराख नहीं हो सकता, एक पत्थर तो तबीयत से उछालो यारों… यह चरितार्थ कर दिखाया है हंटरगंज के युवक श्रीनिवास कुमार ने़ श्री निवास कुछ मजदूरों के साथ मिल कर कौलेश्वरी पहाड़ पर सीढ़ी व रेलिंग का निर्माण कर रहे हैं, ताकि श्रद्धालुओं को पहाड़ पर चढ़ने में […]
हंटरगंज : कौन कहता है आसमान में सुराख नहीं हो सकता, एक पत्थर तो तबीयत से उछालो यारों… यह चरितार्थ कर दिखाया है हंटरगंज के युवक श्रीनिवास कुमार ने़ श्री निवास कुछ मजदूरों के साथ मिल कर कौलेश्वरी पहाड़ पर सीढ़ी व रेलिंग का निर्माण कर रहे हैं, ताकि श्रद्धालुओं को पहाड़ पर चढ़ने में कोई दिक्कत न हो़ फिलहार श्रद्धालु पत्थर पकड़-पकड़ कर मां कौलेश्वरी के दर्शन करने पहाड़ पर पहुंचते हैं.
श्री निवास पिछले तीन माह से अपने खर्च से सीढ़ी बनाने व रेलिंग लगाने में जुटे हैं. पहाड़ पर चढ़ने व उतरने में श्रद्धालुओं को हो रही परेशानी को देखते हुए उन्होंने उक्त कार्य करने का बीड़ा उठाया़ श्री निवास पहाड़ पर जेनरेटर ले जाकर पत्थर की कटिंग का सीढ़ी व पत्थर में छेद कर रेलिंग लगा रहे हैं.
ज्ञात हो कि हर साल काफी संख्या में श्रद्धालु हंटरगंज से होकर कौलेश्वरी पहाड़ पर पूजा:अर्चना करने पहुंचते हैं. यह तीन धर्मों का संगम स्थल है. पत्थर चिकना होने के कारण कई बार श्रद्धालु गिर कर घायल भी हो जाते हैं. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए श्रीनिवास ने सीढ़ी बनाने का संकल्प लिया है़ उन्होंने पहाड़ के अंतिम छोर तक सीढ़ी का निर्माण करने की बात कही है़ तीन दिन पूर्व सांसद, डीसी व एसपी उक्त सीढ़ी से चल कर पहाड़ पर पहुंचे थे़ उक्त लोगों ने श्रीनिवास के इस कार्य की तारीफ भी की़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement