चतरा : अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों ने इंटर प्रशिक्षित शिक्षक नियुक्ति में रिक्त पद बढ़ाने की मांग की है. इसको लेकर अभ्यर्थियों ने डीसी को आवेदन दिया.
अभ्यर्थी शंकर उरांव, दिनेश कुमार कश्यप, नीलम कुजूर, पूनम कुजूर, आरती बखला, मंजू तिर्की व नीलम सिंह ने बताया कि अगस्त 2011 में अनुसूचित जनजाति के लिए कुल रिक्त पद 22 था, जबकि जिले की विज्ञप्ति संख्या 01/ 2013 में रिक्त पदों की संख्या मात्र छह दिखायी गयी है.