चतरा : जिला सूचना व जनसंपर्क कार्यालय में बुधवार को योजना बनाओ अभियान को लेकर कार्यशाला हुई. कार्यशाला में हमारी योजना, हमारा विकास विषय पर चर्चा की गयी़ मुख्य अतिथि डीआरडीए डॉयरेक्टर ज्योत्सना सिंह ने कहा कि योजना का मुख्य उद्देश्य जिले के सभी गांवों में आजीविका वृद्धि, समेकित प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन व मूलभूत सुविधाओं में सुधार लाने के लिए सहभागिता पूर्ण ग्राम स्तरीय प्लान तैयार किया जाना है़
वर्ष 2016-17 के लिए मनरेगा की ऐसी योजना तैयार करनी है, जिससे ग्रामीणों को पूर्ण रूप से लाभ मिल सके़ उन्होंने कहा कि आजीविका के श्रोत व उनकी कमियों को दूर किया जायेगा़ लोगों को जंगल, जल के स्रोत, कृषि, पशुपालन व बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराना है़ मुर्गी शेड, बकरी शेड व गाय के लिए पक्का फर्श व मूत्र टैंक का निर्माण किया जायेगा़ इससे अधिक लोगों को रोजगार मेलेगा़ ग्राम सभा में गांव की ही योजनाओं का चयन किया जाना है़
उन्होंने बताया कि यह योजना जिले में 16 जनवरी से 14 फरवरी तक चलायी जायेगी़ जिला, प्रखंड, पंचायत व टोला स्तर पर ग्रामसभा की जायेगी़ अभियान को सफल बनाने के लिए जिले में 32 लोगों का चयन किया गया है़ ग्रामसभा में पंचायत प्रतिनिधियों की भूमिका अहम होगी़ मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी अशोक कुमार सिन्हा, वेदांत कुमार, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती, परियोजना पदाधिकारी फनेन्द्र गुप्ता उपस्थित थे़
प्रस्तावित योजनाओं का दस्तावेजीकरण : पंचायत प्लानिंग दल द्वारा सभी प्रस्तावित योजनाओं का दस्तावेजीकरण कराना, मनरेगा योजनाओं में सृजित मानव दिवस का आंकलन करना व वर्ष 2016-17 के लिए टोले का मनरेगा श्रम बजट बनाना है़