27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कहीं बंटी मिठाई, कहीं छायी मायूसी

चतरा : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना के पहले दिन शनिवार को कई प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला हुआ़ सिमरिया प्रखंड की जिरवाखुर्द पंचायत से शालिनी ज्योति, जबड़ा पंचायत से कृष्णा साहू व चतरा प्रखंड की मोकतमा पंचायत से टेकनारायण गंझू व डाहा पंचायत से सरिता देवी मुखिया चुने गये़ वहीं प्रतापपुर की मोनिया पंचायत […]

चतरा : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना के पहले दिन शनिवार को कई प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला हुआ़ सिमरिया प्रखंड की जिरवाखुर्द पंचायत से शालिनी ज्योति, जबड़ा पंचायत से कृष्णा साहू व चतरा प्रखंड की मोकतमा पंचायत से टेकनारायण गंझू व डाहा पंचायत से सरिता देवी मुखिया चुने गये़
वहीं प्रतापपुर की मोनिया पंचायत से सीता देवी, टंडवा की पदमपुर पंचायत से रेखा देवी, इटखोरी की कोनी पंचायत से तिलेश्वरी देवी, कान्हाचट्टी की बेंगोकला पंचायत से सीता देवी, गिद्धौर प्र्रखंड की मंझगांवा पंचायत से मृदुला देवी, पत्थलगड्डा की नावाडीह डमौल पंचायत से राजेंद्र प्रसाद व हंटरगंज प्रखंड की नावाडीह पनारी पंचायत से समफुलवा देवी मुखिया चुने गये़
नावाडीह पंचायत से तीन वोट से पराजित हुए उपविजेता मेघन दांगी ने बीडीओ को आवेदन देकर फिर से काउंटिंग करने की मांग की है़ इसके अलावा देर शाम तक कई अन्य पंचायत के मुखिया के विजेताओं की घोषणा की गयी़ वहीं प्रतापपुर भाग -1 से पंचायत समिति सदस्य के रूप में संजु देवी, सिमरिया एक से सुनील कुमार हंटरगंज भाग एक से कमला देवी, सिमरिया के जिरवाखुर्द से सुनील कुमार, टंडवा के पदमपुर से देवंती देवी, गिद्धौर के मंझगांवा से सुरेंद्र यादव, इटखोरी के कोनी से रंजय कुमार रजक, मयूरहंड के कदगांवा से विक्रम सिंह व कान्हाचट्टी एक से कुलेश्वर सिंह भोक्ता विजयी घोषित हुए़ मतगणना हॉल के बाहर रिजल्ट जानने के लिए प्रत्याशी व समर्थकों की दिन भर भीड़ लगी रही़ मुखिया व पंचायत समिति प्रत्याशियों की जीत के बाद उनके समर्थकों ने जश्न मनाया़ मिठाई बांटी़ वहीं हारने वाले प्रत्याशी व उनके समर्थक मायूस होकर अपने-अपने घर लौट गये़
निर्धारित समय से पहले पहुंच गये थे मतगणनाकर्मी : चतरा़ मतगणनाकर्मी शनिवार को निर्धारित समय से मतगणना हॉल में पहुंच गये थे़
हालांकि मतगणना कार्य एक घंटा विलंब से प्रारंभ हुआ़ मतगणना के दौरान पर्याप्त व्यवस्था नहीं होने से मतगणना कर्मियों को काफी परेशानी हुई़ कर्मियों को समय पर नास्ता व भोजन नहीं दिया गया़ फिर भी मतों की गिनती करने के बाद ही मतगणनाकर्मी हॉल से बाहर निकले़
मतगणना हॉल के बाहर लगी रही भीड़ : चतरा़ मतगणना केंद्र के बाहर शनिवार को मेला जैसा नजारा दिखा़ सुबह छह बजे से ही लोग अपने-अपने प्रत्याशियों के साथ पहुंचने लगे थे़ सभी प्रखंडों के लोग यहां पहुंचे थे़ भीड़ को नियंत्रित करने में डीएसपी प्रवीण कुमार सिंह व जवान लगे रहे़ जिस-जिस पंचायत की मतगणना शुरू होने की सूचना मिलती थी, उसी पंचायत के एजेंट व प्रत्याशियों को मतगणना हॉल के अंदर जाने दिया जा रहा था़
पहले के कई जिप प्रत्याशी बनाये हुए हैं बढ़त : चतरा. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना में शनिवार को पिछली बार चुने गये कई जिप प्रत्याशी अपनी बढ़त बनाये हुए है़ं पत्थलगड्डा से सुनीता देवी, लावालौंग से ममता देवी, इटखोरी से दिलीप साव, टंडवा उतरी से दुलार साव, कान्हाचट्टी से छाया देवी, चतरा से वीणा भोक्ता, कुंदा से अनीता कुमारी व सिमरिया से ऋतिका सिंह अपने प्रतिद्वंदियों से काफी आगे चल रही हैं. उक्त प्रत्याशियों की जीत पक्की मानी जा रही है़
खूब हुई मिठाई व फूलों की बिक्री : चतरा़ मतगणना को लेकर मिठाई व फूलों की खूब बिक्री हुई़ जो-जो प्रत्याशी जीत कर मतगणना हॉल से बाहर आ रहे थे़ उनके समर्थक फूल का माला पहना कर उनका स्वागत कर रहे थे़ समर्थक एक-दूसरे को लड्डू भी खिला रहे थे़ फूल विक्रेता सुनील माली ने बताया कि कोलकाता से फूल मंगाये हैं. वहीं मिठाई दुकानदाराें की भी चांदी रही़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें