चतरा : प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश जयप्रकाश नारायण पांडेय की अध्यक्षता में मंगलवार को व्यवहार न्यायालय स्थित जिला जच के चेंबर में विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों की बैठक हुई़ बैठक में 12 दिसंबर को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल संचालन पर चर्चा की गयी़ जिला जज श्री पांडेय ने पदाधिकारियों को अपने विभाग से संबंधित अधिक से अधिक मामलों का निष्पादन कराने का निर्देश दिया़
12 दिसंबर को पंचायत चुनाव होने के कारण चार से 11 दिसंबर तक मामलों का निष्पादन कराने की बात कही़ इसके बाद उन्होंने अधिवक्ता व पीएलवी के साथ अलग बैठक कर राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने पर विचार-विमर्श किया़ संचालन डालसा के सचिव मो तौफिक अहमद ने किया़ बैठक में डीएफओ रवींद्र नाथ मिश्रा, मधुकर, चतरा एसडीओ नंदकिशोर लाल, सिमरिया एसडीओ मो मुमताज अली अहमद, भोलानाथ लागुरी, सीएस डॉ एसपी सिंह, डीएसइ अखिलेश सिंह, कार्यपालक दंडाधिकारी अजय कुमार वर्मा, उत्पाद निरीक्षक महेंद्र सिंह, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रमेश जायसवाल, सचिव सुबोध मिश्रा, शक्ति सिंह आदि थे़