चतरा़ : सदर प्रखंड की संघरी घाटी में बुधवार को एक 10 चक्का ट्रक पलट गया. हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गयी और एक दर्जन मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गये़ ट्रक का ब्रेक फेल होने के कारण उक्त घटना हुई. हादसे में मुजफ्फरपुर जिला के मिरहमना गांव निवासी अजय यादव (28 ) की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी़
वहीं चालक कोडरमा जिला के जयनगर निवासी ध्रुव यादव गंभीर रूप से घायल हो गया़ सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद चालक को रिम्स रेफर कर दिया गया़ वहीं घायलों में मिरहमना के मुकेश यादव, कोडरमा के राम जतन यादव, देवघर के श्याम लाल मुर्मू, प्रदीप मुर्मू, रिंकू मरांडी समेत अन्य शाामिल हैं. सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में किया गया़ जोरी के बजरंग दल के अध्यक्ष अरविंद केशरी, समाजसेवी ओम प्रकाश वर्मा समेत अन्य ने घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाने में मदद की. उक्त ट्रक चाईबासा से बीएसएनएल का केबल का काम कर पटना जा रहा था़ ट्रक पर मजदूर सवार थे़