चतरा : जिला परिषद की बैठक मंगलवार को जिला परिषद कार्यालय में जिप अध्यक्ष ममता देवी की अध्यक्षता में हुई़ इसमें डीडीसी जेजे तिर्की समेत आदि उपस्थित थ़े बैठक में केंद्र व राज्य प्रायोजित योजनाओं की समीक्षा की गयी.
बीआरजीएफ, राज्य योजना मद, पंचायत से संचालित बीआरजीएफ सह मनरेगा व पंचायत भवन निर्माण की योजनावार समीक्षा की गयी. इसमें कई वर्षो से लंबित पंचायत भवनों के निर्माण के लिए फिर से प्राक्कलन प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया. पंचायत भवन के निर्माण के लिए भूमि विवादों पर भी चर्चा की गयी. उपाध्यक्ष देवनंदन साहू ने कार्य स्थल पर भूमि संबंधित अड़चनों की सूचना कार्यालय को देने का निर्देश दिया.
प्राथमिकता के आधार पर सभी अधूरे पंचायत भवनों को अविलंब कार्य करने को कहा गया. बैठक में जिला अभियंता चंद्रदेव, एनआरइपी के कार्यपालक अभियंता तारणी प्रसाद मंडल आदि उपस्थित थ़े.