27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क पर धान रोप ग्रामीणों ने जताया विरोध

गिद्धौर 1 में, सड़क में धान रोपते ग्रामीण़ गिद्धौर. निर्माणाधीन गिद्धौर-ब्रह्मपुर सड़क की जर्जर स्थिति से क्षुब्ध ग्रामीणों ने रविवार को सड़क पर धान रोप कर विरोध जताया़ सड़क पर बरसात का पानी जमा होने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है़ ग्रामीणों ने कई बार इसकी शिकायत वरीय पदाधिकारियों से की, लेकिन स्थिति […]

गिद्धौर 1 में, सड़क में धान रोपते ग्रामीण़ गिद्धौर. निर्माणाधीन गिद्धौर-ब्रह्मपुर सड़क की जर्जर स्थिति से क्षुब्ध ग्रामीणों ने रविवार को सड़क पर धान रोप कर विरोध जताया़ सड़क पर बरसात का पानी जमा होने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है़ ग्रामीणों ने कई बार इसकी शिकायत वरीय पदाधिकारियों से की, लेकिन स्थिति में सुधार नहीं होने के कारण लोगों ने ऐसा किया. ग्रामीणों का कहना था कि संवेदक सड़क बनाने में काफी सुस्ती बरत रहा है़ काफी धीमी गति से सड़क का निर्माण किया जा रहा है़ अब तक आधी सड़क में मात्र मिट्टी-मोरम का ही काम किया गया है़ ग्रामीणों ने डीसी से समस्या का समाधान करने की मांग की है़ ज्ञात हो कि इस पथ का निर्माण कई माह से चल रहा है़ विरोध जताने वालों में ब्रजेश कुमार सिन्हा, सुबोध कुमार चौबे, मो मेराज, भोली यादव समेत कई लोग शामिल थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें