24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टीपीसी ने चार को चेतावनी देकर छोड़ा

प्रतापपुर : झारखंड–बिहार सीमा के हुमरा जंगल में टीपीसी ने गुरुवार को जन अदालत लगायी. इसमें 22 सितंबर को पकड़े गये चार अपराधियों को चेतावनी देकर परिजनों के समक्ष छोड़ दिया गया. पकड़े गये अपराधियों में इमामगंज थाना क्षेत्र के जलवार गांव निवासी वकील सिंह, पथरा गांव के मंटू सिंह, परसिया के बलेश्वर भारती व […]

प्रतापपुर : झारखंडबिहार सीमा के हुमरा जंगल में टीपीसी ने गुरुवार को जन अदालत लगायी. इसमें 22 सितंबर को पकड़े गये चार अपराधियों को चेतावनी देकर परिजनों के समक्ष छोड़ दिया गया.

पकड़े गये अपराधियों में इमामगंज थाना क्षेत्र के जलवार गांव निवासी वकील सिंह, पथरा गांव के मंटू सिंह, परसिया के बलेश्वर भारती नावाडीह के रमेश्वर यादव शामिल हैं. टीपीसी के प्लाटून कमांडर अजय ने बताया कि इस गिरोह में बंशी गांव के रामजी सिंह गेंजना गांव के पप्पू सिंह भी शामिल है.

अपराधियों के पास से दो पुलिस राइफल चार बंदूक बरामद किया गया. उन्होंने बताया कि इन लोगों पर थाना क्षेत्र के अनंतपुर पुल निर्माण के मुंशी मजदूर के साथ मारपीट करने, परसिया गांव के राकेश सिंह को गोली मार कर घायल करने, संजीत सिंह की हत्या करने, सरदम पुल से मुंशी का अपहरण करने, अकौनी एवं डोनिया गांव के हरिजन महिला के साथ दुष्कर्म, परौसा एवं फतेहपुर गांव के चारपांच हरिजन परिवार के साथ मारपीट कर उन्हें बेघर करने, डुमरी गांव के राकेश साव को टीपीसी समर्थक कह कर पिटाई कर उससे 30 हजार रुपये लेने का आरोप है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें