शिवपुर-कठौतिया रेलवे लाइन को लेकर डीसी ने की बैठक2 सीएच 1 में़ – बैठक में उपस्थित डीसी व अन्य.चतरा. डीसी अमित कुमार ने मंगलवार को शिवपुर-कठौतिया रेलवे लाइन को लेकर बैठक की़ बैठक में भूमि हस्तांतरण का प्रस्ताव भेजने का निर्देश सभी सीओ को दिया़ साथ ही जंगल झाड़ी के एनओसी के लिए ग्राम वन अधिकार समिति से प्रस्ताव पारित कर भेजने को कहा़ मौके पर जीएम लैंड रेल विभाग को हस्तांतरण करने पर चर्चा की गयी़ मौके पर डीसी ने बताया कि टोरी-शिवपुर के भू:स्वामियों को कैंप लगा कर मुआवजा राशि वितरण किया जा रहा है़ बैठक में डीडीसी बिरसाय उरांव, डीएफओ एके मेहरोत्रा, एसी इंद्रदेव मंडल, सिमरिया एसडीओ सुधीर बाड़ा समेत कई रेलवे के अधिकारी व अंचल अधिकारी उपस्थित थे़ कोर्ट परिसर हाई अलर्ट: डीसी ने बताया कि हजारीबाग घटना को देखते हुए चतरा कोर्ट परिसर को रेड हाइ अलर्ट घोषित किया गया है़ साथ ही सुरक्षा कर्मियों को मुस्तैद रहने का निर्देश दिया गया है़ कचरा साफ हो रहा है: डीसी ने कहा कि निगरानी विभाग रिश्वत खोरों को पकड़ कर जिले से कचरा साफ किया जा रहा है़ इसके पूर्व सभी पदाधिकारी व कर्मचारियों को ईमानदारी से काम करने का निर्देश दिया गया था़ मालूम हो कि चार दिनों के अंदर निगरानी टीम ने जिले से एक बीएसओ समेत तीन लोगों को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा था़
BREAKING NEWS
भूमि हस्तांतरण का प्रस्ताव भेजें
शिवपुर-कठौतिया रेलवे लाइन को लेकर डीसी ने की बैठक2 सीएच 1 में़ – बैठक में उपस्थित डीसी व अन्य.चतरा. डीसी अमित कुमार ने मंगलवार को शिवपुर-कठौतिया रेलवे लाइन को लेकर बैठक की़ बैठक में भूमि हस्तांतरण का प्रस्ताव भेजने का निर्देश सभी सीओ को दिया़ साथ ही जंगल झाड़ी के एनओसी के लिए ग्राम वन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement